आप के एक और ऐलान से विपक्ष परेशान

पूर्व सीएम बोले - पानी का बिल भरने की जरूरत नहीं, सरकार बनते ही करूंगा माफ, कांग्रेस और बीजेपी ने किया आप सरकार पर वार

आप का प्रहार- बड़ी-बड़ी बातें करती है बीजेपी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में विस चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। शुक्रवार को पीएम मोदी के दिल्ली के लोगों को तोहफा देने के बाद शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से एक और वादा किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप वापस सत्ता में आती है तो राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के पानी के बढ़े हुए बिल माफ कर दिए जाएंगे। उससे पहले आप संयोजक ने पीएम मोदी के हमलो पर जवाब देते हुए कहा था कि भाजपा आप के कामों से घबरा गई है इसलिए उल्टेसीधे आरोप लगा रही है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ल्ी में हमारी सरकार पिछले 10 वर्षों से लोगों को मुफ्त पानी उपलब्ध करा रही है। 12 लाख से अधिक परिवारों को 0 पानी का बिल मिलता है। लेकिन मेरे जेल जाने के बाद, मुझे नहीं पता कि इन लोगों ने क्या किया। उन्होंने कुछ गलत किया और लोगों को हर महीने हजारों-लाखों रुपए के पानी के बिल आने लगे। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में बड़ी-बड़ी बातें क. चार लाख झुग्गियां हैं और पांच साल में सिर्फ 4700 मकान बनाते हैं.मतलब इस हिसाब से 200 साल लगेंगे।

पंजाब की महिलाओं ने किया प्रदर्शन

पंजाब की महिलाओं के एक समूह ने दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए दावा किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। इसको लेकर आप के राष्टीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर वार किया है। उन्होंने कहा कि वे महिलाएं उनकी पार्टी की हैं। वे पंजाब से नहीं आये हैं, पंजाब की महिलाएं हमारे साथ हैं। उन्हें आम आदमी पार्टी पर भरोसा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और भाजपा को आधिकारिक तौर पर घोषणा करनी चाहिए कि वे दिल्ली में आप के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों का किया अपमान: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों द्वारा प्रचंड बहुमत से मिली सरकार को पीएम मोदी ने गाली देने का काम किया है, उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के पास न कोई चेहरा है और न ही एजेंडा है. अगर पांच हजार मोहल्ला क्लिनिक बनवाए होते तो आम आदमी पार्टी को कोई नहीं पूछता।
केजरीवाल ने कहा, आज पीएम मोदी दिल्ली आये थे। 43 मिनट का भाषण दिया जिसमें ज्यादा वक्त तक हमें ओर दिल्ली वालों को गाली देते रहे। 2015 में दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थी, कुछ मुद्दे एक सरकार के अधीन आते है कुछ दूसरी सरकार के केंद्र में बीजेपी और दिल्ली में आप की सरकार बनी, 10 साल में हमनें इतने काम किए कि बताने में कई घंटे लग जाएंगे। लेकिन जो बीजेपी की सरकार चुनी थी उसने एक भी ऐसा काम नहीं किया जो अपने 43 मिनट के भाषण में गिना सकते। इसले आज दिल्ली वालों को सिर्फ गाली देकर गए।

राजनिवास का भी आप पर हमला

फरिश्ते योजना को लेकर राजनिवास ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उपराज्यपाल कार्यालय का दावा है कि इस मामले में दिल्ली सरकार केवल राजनीति कर रही थी। योजना के तहत सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इलाज की सुविधा मिलती है। राजनिवास ने दावा किया कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल कार्यालय के विरुद्ध ‘फरिश्ते योजना’ के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय में दायर रिट याचिका को वापस ले लिया। इससे साफ होता है कि उनके दावे झूठे थे। साथ ही इस योजना को लेकर उपराज्यपाल कार्यालय और दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव द्वारा अपनाए गए रुख को सही साबित करता है।

भाजपा की पहली सूची जारी, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे परवेश वर्मा

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। परवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी से रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ेंगे। करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत और गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है।

कडक़ड़ाती ठंड में भी धरने पर डटे किसान

खनौरी बॉर्डर पर आज महापंचायत, अनशन पर बैठे डल्लेवाल देंगे संदेश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जींद (हरियाणा)। खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत में किसानों का जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है। घने कोहरे के कारण किसान देरी से पहुंचे, लेकिन अब बड़ी संख्या में किसान आयोजन स्थल पर पहुंच गए हैं। मंच से विभिन्न किसान नेता अपने विचार साझा कर रहे हैं। महापंचायत में करीब दोपहर 2 बजे प्रमुख किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे।
महापंचायत में पंजाब और हरियाणा से किसान बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। जींद की ओर से भी किसान जत्थे के रूप में लगातार खनौरी बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं। फिलहाल किसान नेताओं का मंच से संबोधन जारी है।
एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसानों के हक और अधिकार, और आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की जा रही है। कई संगठनों के नेता सरकार पर दबाव बनाने के लिए एकजुटता का आह्वान कर रहे हैं।

सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ नई मंडीकरण नीति को लेकर बैठक

किसानों और केंद्र के बीच गतिरोध खत्म करके बातचीत शुरू की जाए। पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने केन्द्रीय कृषि मंत्री से यह अपील की है। कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र ही किसानों को बातचीत के राजी कर सकता है। केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ नई मंडीकरण नीति को लेकर बैठक की।

तमिलनाडु: सत्तूर इलाके में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, छह की मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद लगभग छह लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन एवं बचाव विभाग के अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट हुआ।
शुरुआती जांच के मुताबिक, आशंका है कि विरुधुनगर के सत्तूर में पटाखा फैक्ट्री में मजदूर पटाखे बनाने के काम में लगे थे तभी यह विस्फोट हुआ है। इस बीच, पुलिस ने अभी तक मृत व्यक्तियों की पहचान की पुष्टि नहीं की है। प्रारंभ में, पुलिस ने तीन व्यक्तियों के शव बरामद किए और बाद में अन्य मृत व्यक्तियों के शव बरामद किए। वहीं एक दिन पहले कोयंबटूर में अविनाशी रोड फ्लाईओवर पर एक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस टैंकर पलट गया, जिससे मामूली गैस रिसाव हो गया।

बांदा जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी की मौत पर फिर उठे सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने बेटे उमर अंसारी को मेडिकल जांच रिपोर्ट देने का दिया आदेश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बांदा। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि मुख्तार अंसारी की मौत पर मेडिकल और मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट उनके बेटे उमर अंसारी को सौंपी जाए। जस्टिस ऋ षिकेश रॉय और एसवीएन भट्टी की पीठ ने यह आदेश सुनवाई के दौरान दिया, जिसमें दो सप्ताह की समयसीमा तय की गई है। 63 वर्षीय मुख्तार अंसारी की 28 मार्च, 2024 को बांदा स्थित अस्पताल में मौत हो गई थी। उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण बताई गई।
मुख्तार पर 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का मामला भी शामिल था।

परिवार ने जताई थी सुरक्षा की चिंता

मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने उनकी मौत से पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उनके जीवन पर खतरे की आशंका जताई थी। उन्होंने मुख्तार को यूपी से बाहर किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने की मांग की थी। उनकी मां ने भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुख्तार की सुरक्षा बढ़ाने की याचिका दाखिल की थी। मुख्तार के भाई और सपा सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया था कि उन्हें जेल में जहर दिया गया, लेकिन जेल प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। डॉक्टरों और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मुख्तार की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।
जिला प्रशासन ने जांच में पुष्टि की कि उनके शरीर में जहर के कोई अंश नहीं मिले। जेल के खाने-पीने की वस्तुओं में भी जहर की मौजूदगी नहीं पाई गई। जांच में जेल अधिकारियों, डॉक्टरों, सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के बयान दर्ज किए गए। एडीएम द्वारा जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई, जिसमें मुख्तार की मौत को स्वाभाविक बताया गया।

प्रदेश के कई जिलों में सुबह से घना कोहरा

मौसम विभाग ने शीतलहर का जारी किया अलर्ट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है। हवा में गलन ठिठुरन के साथ ही पूरब से पश्चिम तक छाया हुआ घना कोहरा लोगों की परेशानी और बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक, दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़त के बाद सोमवार के बाद ठंड में फिर से इजाफा होगा। इसकी वजह एक और नया विकसित हो रहा पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है।
शनिवार को प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस और 25 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। तापमान में उतार चढ़ाव के बीच सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और एनसीआर में बूंदाबांदी के आसार हैं। शुक्रवार को प्रदेश के तराई इलाकों समेत पश्चिम में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, इटावा समेत 18 जिलों में मौसम विभाग की ओर से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक का कहना है कि इधर दो तीन दिन, दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़त के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार से फिर से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। 6 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं। शुक्रवार को 4.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर और इटावा सबसे ठंडा रहा। झांसी में सर्वाधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button