सचिन पायलट ने ‘पढ़ोगे तो बढ़ोगे’ का दिया नारा

  • कांग्रेस नेता ने सीएम योगी के बयान पर किया पलटवार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के चुनावी मौसम में नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर सियासी हमले लगातार जारी है। जिसके चलते प्रदेश का सियासी तापमान भी काफी बढ़ गया है। नए-नए नारों को लेकर नेताओं द्वारा एक-दूसरे को घेरा जा रहा है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इस दौरान सचिन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डंके की चोट पर वक्फ कानून में संशोधन करने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कई नेता और राजनीतिक पार्टियां विधेयक के प्रावधानों से सहमत नहीं है। इस लोकसभा में बीजेपी मनमाने तरीके से काम नहीं कर सकती।
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर टिप्पणी करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि उन्हें पढ़ोगे तो बढ़ोगे का नारा देना चाहिए। पायलट ने कहा कि संशोधन संसद का काम है। पहले भी बिल लाए। वापस लेना पड़ा, संशोधन करना पड़ा। जेपीसी काम नहीं कर पा रही है। संसद में कुछ काम कराना कोई कुश्ती नहीं है। वह चर्चा कराने के बाद बहुमत के आंकड़े के आधार पर होता है। जो प्रावधान वह लेकर आए हैं, उसमें बहुत सारे नेता और पार्टियां सहमत नहीं है। उसपर चर्चा करना पड़ेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतंत्र का मतलब यह नहीं है कि आप जबरन फोर्स करें। संवाद करें और चर्चा करें और सार्थक रूप से कुछ निकलकर आ सकता है। मनमाने तरीके से जो पिछले लोकसभा में करते थे। इस लोकसभा में जो गठन हुआ है उसमें उन्हें बहुमत नहीं हैं। पायलट ने कहा कि जो ये सवाल उठाते हैं उन्हें समझना होगा कि खरगे दलित और गरीब परिवार से आते हैं।

Related Articles

Back to top button