संबित पात्रा बोले- पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानते अखिलेश यादव

Sambit Patra said - Akhilesh Yadav does not consider Pakistan as an enemy

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे ही पास आ रही हैं प्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर भी तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने लखनऊ में प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। संबित पात्रा ने कहा कि इस चुनाव में जिन्ना को हमारी पार्टी ने नहीं लाया बल्कि अखिलेश यादव लाए हैं। अखिलेश यादव पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानते हैं। वे दुश्मन मानेंगे भी कैसे जो करे जिन्ना से प्यार वह कैसे करे पाकिस्तान से इंकार।

वहीं संबित पात्रा ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं करेंगे क्योंकि उनकी सूची में अधिकतर उम्मीदवार गुंडे और मवाली भरे पड़े हैं। उन्हें पता है कि अगर वे सूची जारी करेंगे तो जनता के सामने उनकी पोल खुल जाएगी। संबित पात्रा यही नहीं रुके उन्होंने जेल गए उम्मीदवार नाहिद हसन को लेकर भी अखिलेश यादव को घेरा। संबित ने कहा कि अगर आतंकी कसाब जिंदा होता तो अखिलेश उसे भी चुनाव में उतारने से नहीं हिचकते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button