संदेशखाली मामला चिंताजनक: मायावती

  • बोलीं- दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पश्चिम बंगाल में संदेशखाली हिंसा को लेकर अब सियासत लगातार गरमाती जा रही है। भाजपा और टीएमसी के आमने-सामने आने के बाद अब इस मामले में कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी जैसे अन्य राजनीतिक दलों की भी एंट्री हो गई है। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिला उत्पीडऩ के मामले पर बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया साइट पर कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हाल ही में महिला उत्पीडऩ आदि की उजागर हुई घटनाओं को लेकर वहां जारी तनाव व हिंसा अति चिंतनीय है।
बीएसपी सुप्रीमो ने आगे कहा कि राज्य सरकार इस मामले में निष्पक्ष होकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटनाओं की आगे यहां पुनरावृत्ति न हो सके। बता दें कि संदेशखाली में स्थानीय महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रहीं है। उन्होंने टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों पर जबरन उनके जमीनों पर कब्जा करने और उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की भी मांग की है। इस मामले में कांग्रेस भी शामिल हो चुकी है। राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी इसको लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर लगातार हमलावर हैं।

Related Articles

Back to top button