एलजीबीटी के समर्थन में उतरा संघ, भागवत का आया बयान

कहा, उन्हें उनकी निजता का हक मिले और वह इसे महसूस कर सकें

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। ऑर्गेनाइजर और ‘पांचजन्य को दिये साक्षात्कार में सरसंघचालक भागवत ने एलजीबीटी समुदाय का भी समर्थन किया और कहा कि उनकी निजता का सम्मान किया जाना चाहिए और संघ इस विचार को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के झुकाव वाले लोग हमेशा से थे, जब से मानव का अस्तित्व है…यह जैविक है, जीवन का एक तरीका है, हम चाहते हैं कि उन्हें उनकी निजता का हक मिले और वह इसे महसूस करें कि वह भी इस समाज का हिस्सा है, यह एक साधारण मामला है।
उन्होंने कहा, ‘‘तृतीय पंथी लोग (ट्रांसजेंडर) समस्या नहीं हैं। उनका अपना पंथ है, उनके अपने देवी, देवता है। अब तो उनके महामंडलेश्वर हैं। उन्होंने कहा कि संघ का कोई अलग दृष्टिकोण नहीं है, हिन्दू परंपरा ने इन बातों पर विचार किया है। सरसंघचालक ने कहा, ‘‘हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान बना रहे, सीधी सी बात है, इससे आज भारत में जो मुसलमान हैं, उन्हें कोई नुकसान नहीं है, वह हैं, रहना चाहते हैं, रहें, पूर्वज के पास वापस आना चाहते हैं, आएं, उनके मन पर है।

Related Articles

Back to top button