संजय राउत का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव हार जाएगी भाजपा
देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल जोरों पर है... तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी दल प्रचार करने में जुटे है... और चुनावी मैदान में अपना पसीना बहा रहे है... वहीं एक बार फिर संयज राउत ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है... देखिए खास रिपोर्ट...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल जोरों पर है… तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी दल प्रचार करने में जुटे है… और चुनावी मैदान में अपना पसीना बहा रहे है… और जनता को साधने के लिए किसी भी प्रकार का कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है… इस बीच सियासी बयानबाजी भी जोरों पर है… सभी दल एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं… और सत्ताधारी बीजेपी को जमकर निशाने पर ले रहे है.. और बीजेपी को उसकी नाकामी गिना रहें है… विपक्ष बीजेपी को घरेने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है… पीएम मोदी के पराने वादों को जनता के बीच में सुना रहा है तो कोई महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रहा है… वहीं अब इस सियासी बयार की महाराष्ट्र में एंट्री हो गई है… और महाराष्ट्र में सियासी गहमागहमी जोरों पर है… और बीजेपी के नेता और प्रधानमंत्री खुद चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहे है… और जनता को साधने की कोशिश कर रहें है… बता दें कि पीएम मोदी पर सांसद संजय राउत हमलावर हैं… और रोज पीएम मोदी को घेर रहे है… और अपनी तीखी प्रतिक्रिया से राजनीतिक पारा बढ़ा रहे है…
बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी का इस लोकसभा चुनाव में हार निश्चित है… इसके साथ ही संजय राउत ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अयोध्या दौरे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है… और कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय राष्ट्रपति को अयोध्या बुलाना जाना चाहिए था… और महामहिम के हाथों से राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराई जानी चाहिए थी… लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राष प्रतिष्ठा के दौरान महामहिम को बुलावा नहीं दिया… जिसको लेकर भी राजनीति गरमाई हुई थी… वहीं महामहिम के न बुलाने को लेकर भी चारों तरफ नाराजगी देखी गई… जिसके चलते बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के बीच बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रामजन्मभूमि अयोध्या के दौरे पर भेजा है… वहीं चुनाव के बीच में राष्ट्रपति के दौरे से बीजेपी जनता को साधना चाहती है…. और इस दौरे को लेकर जनता का माइंड डाइवर्ट होगा और उसका फायदा बीजेपी को मिलेगा.. लेकिन अब समय निकल चुका है… अब ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है… समय बदल चुका है… जनता बीजेपी के मनसूबे को पूरी तरह से समझ चुकी है… और इस बार बीजेपी को पूरी तरह से हराने का मन बना लिया है… जिससे पीएम मोदी समेत सभी दिग्गज हैरान और परेशान दिख रहें है… और चिंता की लकीरे माथे पर साफ दिखाई दे ऱही है… वहीं सांसद संजय राउत ने फिर एक बार प्रेस कांफ्रेंस करके पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है… और इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा… आप भी सुनिए…
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से बौखलाई हुई है… और चुनाव के बीच में खुल रहे बीजेपी के झूठ के चिट्ठे से सियासत बढ़ गई है…. और विपक्ष पीएम मोदी पर लगातार हमलावर है… और जनता के बीच पहुंचकर बीजेपी सरकार की नाकामी को गिना रहे है… देश की जनता पिछले दस सालों से बीजेपी के कार्यकाल को देख रही है… सत्ता में आने से पहले पीएम मोदी ने जो बी वादे किए थे… उन वादों में से कोई भी वादा जमीनी स्तर पर पूरी नहीं हुआ है… अपने कार्यकाल में पीएम मोदी ने जनता को सिर्फ मूर्ख बनाने का काम किया है… वहीं देश की जनता सहित बीजेपी तमाम नेता और कार्यकर्ता भी पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते है… और चुनाव प्रचार में भी अधिक सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहे है… बता दें कि पीएम मोदी की तानाशाही इतना बढ़ गई है… कि अपने आगे किसी की भी नहीं सुनते है… वही देश के युवाओं को बीजेपी के घोषणा पत्र पर तनिक भरोसा नहीं है… युवा बेरोजगार है मोदी सरकार ने पिछले दस सालों मे युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया है… जिससे युवाओं ने बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाने का पूरा मन बना लिया है…
अब दो हजार उन्नीस का दौर खत्म हो चुका है… देश के युवा और आम जनता भी जागरूक हो गई है… सही खबरें और सटीक खबरें जनता को मिल रही है… गोदी मीडिया के गुणगान को जनता ने देखना छोड़ दिया है.. गोदी मीडिया को देश की जनता ने बाय़काट कर दिया है… और अपने आस-पास व्याप्त माहौल को देखते हुए जनता इस लोकसभा चुनाव में अपना वोट कर रही है… जनता का राजनेताओं पर से भरोसा हट चुका है… और नरेंद्र मोदी ने पिछले दस साल के अपने कार्यकाल के दौरान जनता के लिए कोई काम नहीं किया है… सिर्फ पिछले दस सालों में मोदी ने जनता को छलने का काम किया है… जिसका परिणाम आज सामने है… और बीजेपी को दो चरण के मतदान के बाद ही पता चल गया है,,, कि मोदी की गारंटी जनता पर भारी नहीं पड़ रही है… मोदी मोगी करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की तानाशाही दो चरण के चुनाव के बाद ही हवा हो गई है… चेहरे पर चिंता की साफ लकीरे दिखाई दे रही है… मोदी सहित शाह की भी हवाई उड़ी हुई है…
महाराष्ट्र में पीएम मोदी की रैली के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ रैली करने में जुट गए है… जिसको लेकर संजय़ राउत ने कहा कि हम भी रैली करने जा रहे है… स्वागत है रैली में हमसे सामना भी हो जाएगा… और महाराष्ट्र समेत पूरे देश से बीजेपी का सफाया तय है… और इस लोकसभा चुनाव में जनता ने बदलाव का मन बना लिया है… और बदलाव होकर रहेगा… इस समय संजय राउत बीजेपी सरकार पर जमकर हमलावर है… और बीजेपी पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है… वहीं इस बयानवाजी का बीजेपी पर क्या असर पड़ेगा… और जनता बीजेपी को तीसरी बार मौका देती है… या फिर इस बार बीजेपी को किनारे करने का काम करेगी… यह आने वाला चार जून तय करेगा…