महायुति पर संजय राउत का तंज, कहा मुख्यमंत्री कैसे गायब हो सकते हैं…

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है. चुनाव नतीजे 23 नवंबर को सामने आए थे. नतीजों के 10 दिन बाद भी सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. राजधानी दिल्ली में भी सियासी सरगर्मी देखने को मिल रही है. यही सब कारण है कि महाराष्ट्र की राजनीति में अब पेंच फंसता नजर आ रहा है. इस बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में दिल्ली के इशारे पर खेल चल रहा है.
संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के केयरटेकर मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री कैसे गायब हो सकते हैं? यह सब एक खेल चल रहा है, चुनाव नतीजों को 10 दिन हो चुका है, उनके पास बहुमत पूरा है, फिर भी यह मुख्यमंत्री का नाम और भारतीय जनता पार्टी के पार्लियामेंट्री नेता का नाम अब तक घोषित नहीं कर पाए हैं.
संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे जो आंख उठा कर देख रहे हैं, यह सब दिल्ली का खेल है. महाराष्ट्र में इस समय मार्किट लीला चल रही है, वह दिल्ली चला रही है. दिल्ली से डमरू बज रहा है, और वहां लोग नाच रहे हैं.
राउत ने कहा कि अब तक महायुति की तरफ से राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा भी पेश नहीं किया गया है, न ही राज भवन से सरकार बनाने का न्यौता मिला है. इसके बाद भी शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही हैं. इतना बड़ा पंडाल किसकी अनुमति से लगाया गया?
पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट ने कल शाम संसद भवन में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी. इस पर संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास साबरमती फिल्म के लिए समय है लेकिन, अडानी फाइल पर चर्चा करने के लिए टाइम नहीं है. किसानों पर बात करने के लिए समय नहीं है.
राउत ने आगे कहा कि हमें भी बुलाए हम भी फिल्म देखकर आपको कुछ सजेशन देंगे, हमने भी फिल्में बनाई हैं. कश्मीर फाइल, साबरमती फाइल, बहुत फाइल हैं सब खुलेंगे. इनके जो प्रोडूसर हैं उनसे बोलो कि एक फिल्म मणिपुर फाइल भी बनाएं. वो भी जरूरी है.

Related Articles

Back to top button