संसद के शीतकालीन सत्र में आज फिर हंगामा, कांग्रेस के प्रोटेस्ट से SP-TMC ने बनाई दूरी
4PM न्यूज़ नेटवर्क: संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार (3 दिसंबर) को भी हंगामा देखने को मिला है। विपक्षी नेता संसद परिसर में अडानी मामले को लेकर प्रोटेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस विरोध प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी शामिल हैं। लेकिन इस प्रोटेस्ट से समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने दूरी बना ली है।
बताया जा रहा है कि एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी का पूरा फोकस अडानी मामले को लेकर है, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी संभल हिंसा पर चर्चा की मांग कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान विपक्षी सांसदों के हाथों में ‘मोदी-अडानी एक हैं’ और ‘अडानी पर भारत को जवाबदेही चाहिए’ के नारे लिखे बैनर और प्लेकॉर्ड नजर आ रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। हम सदन के भीतर प्रोटेस्ट नहीं कर सकते इसलिए हमने संसद परिसर में प्रोटेस्ट किया है।
https://x.com/ANI/status/1863813754242339152
महत्वपूर्ण बिंदु
- 25 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार गतिरोध बना हुआ है।
- इस दौरान समाजवादी पार्टी संभल हिंसा पर चर्चा की मांग कर रही है।
https://x.com/ANI/status/1863813754242339152