संजय राउत का मोदी पर तंज, जहां-जहां राम वहीं हारी बीजेपी

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बीजेपी और मोदी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता भगवान होती है. 30 से ज़्यादा सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी हारी है. लेकिन चुनाव अधिकारियों को डरा-धमका कर बहुमत हासिल किया गया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है… नई सरकार का गठन हो गया है… बावजूद इसके सियासत जोरों पर है… बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कई सीटों पर मिली हार के बाद विपक्षी नेता सत्ताधारी दल पर निशाना साध रहे हैं…. खासतौर पर कांग्रेस और अन्य दलों ने भाजपा की फैजाबाद लोकसभा (अयोध्या) में हार पर कटाक्ष किया है…. जिसको लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी उन सभी जगहों पर हार गई है… जहां से भगवान श्री राम का जुड़ाव रहा है…. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि बीजेपी के भीतर अहंकार आ गया था और यह अहंकार की हार है….

आपको बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि लोकतंत्र में जनता भगवान होती है… 30 से ज़्यादा सीटें ऐसी हैं…. जहां बीजेपी हारी है… लेकिन चुनाव अधिकारियों को डरा-धमका कर बहुमत हासिल किया गया है… पीएम मोदी और अमित शाह हार गए हैं…. पीएम मोदी वाराणसी में हार गए हैं… बीजेपी को अयोध्या, चित्रकूट, नासिक और रामेश्वरम में हार का सामना करना पड़ा है…. यह सब वही जगह हैं जहां भगवान श्री राम रहे हैं…. भगवान सब देख रहा है और यह बीजेपी के अहंकार की हार है…

बता दें कि शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि बीजेपी की हार की वजह अहंकार था… रावण अहंकारी था इसलिए भगवान राम ने उसका वध किया…. आज वही अहंकार राम के नाम पर चल रहा था…. जनता ने अहंकार को रोक दिया है…. पूरी तरह से पराजित नहीं हुआ है… वो काम अब आरएसएस को करना पड़ेगा… आपको बता दें कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था…. जिसमें फैजाबाद (अयोध्या) में पार्टी की हार पर काफी चर्चा हुई थी… जहां राम मंदिर निर्माण के बाद बीजेपी के हारने को बहुत बड़ी हार के तौर पर देखा जा रहा था…. फैजाबाद में समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को मात दी थी… वहीं अपनी बड़ी हार के बाद बीजेपी अपने हार की कमियों को तलाश करने में लग गई है…

Related Articles

Back to top button