ईरान-इजरायल जंग के बीच संजय सिंह का तीखा हमला, POK पर मोदी ने गंवाया मौका

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ईरान-इजरायल जंग के बीच पाक अधिकृत कश्मीर और भारत-पाक सीजफायर को लेकर बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मध्य पूर्व में ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है…… इस बीच भारत में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक तीखा बयान देकर केंद्र की बीजेपी सरकार…… और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर निशाने पर लिया…….. संजय सिंह ने पाक अधिकृत कश्मीर और भारत-पाक सीजफायर को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए……. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका को लेकर भी तीखी आलोचना की……. उनके बयान ने दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सियासी हलचल मचा दी है……

आपको बता दें कि 13 जून 2025 को शुरू हुए इजरायल के ‘ऑपरेशन राइज़िंग लायन’ ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले किए…….. जिसके जवाब में ईरान ने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस थ्री’ के तहत 400 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन दागे……. इस युद्ध ने मध्य पूर्व को अस्थिरता की आग में झोंक दिया…… जिसमें 24 लोगों की मौत, 804 लोग घायल हुए और हजारों विस्थापित हो गए……. वैश्विक बाजारों में हड़कंप मच गया……. तेल की कीमतें 10% से अधिक उछल गईं……. और भारत जैसे देशों में भी इसका असर देखने को मिला…….

वहीं इस संकट के बीच भारत ने संयमित कूटनीति अपनाई…… PM नरेंद्र मोदी ने क्षेत्रीय स्थिरता पर जोर दिया…… और बातचीत के जरिए समाधान की वकालत की…… लेकिन इस वैश्विक मंच पर भारत की चुप्पी…… और नीतियों को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए…… आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने इस मौके को बीजेपी को घेरने का सुनहरा अवसर बनाया……

आपको बता दें कि संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब पूरी दुनिया ईरान-इजरायल जंग की आग में जल रही है…….. तब भारत के पास POK को वापस लेने का सुनहरा मौका था…… लेकिन बीजेपी सरकार ने अमेरिकी दबाव में आकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आधे-अधूरे में रोक दिया…… यह देश के साथ विश्वासघात है…… औप उन्होंने दावा किया कि 9-10 मई 2025 को पाकिस्तान की ओर से हुए हमलों को भारत के स्वदेशी ‘आकाशतीर’ डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया था……. इस दौरान भारत की सेना ने POK और बलूचिस्तान में दबदबा बनाया था……. लेकिन अचानक सीजफायर की घोषणा ने सैन्य रणनीति को कमजोर कर दिया…… सिंह ने सवाल उठाया कि आखिर किसके दबाव में यह सीजफायर हुआ……  क्या PM मोदी ने ट्रंप के इशारे पर देशहित को ताक पर रख दिया……

वहीं संजय सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप को भी नहीं छोड़ा….. उन्होंने कहा कि ट्रंप एक तरफ ईरान को धमकियां दे रहे हैं……. दूसरी तरफ पाकिस्तान को ‘महान देश’ कहकर कश्मीर पर मध्यस्थता की बात करते हैं……. और हमारी सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है…… सिंह ने ट्रंप के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने ईरान को 60 दिन का अल्टीमेटम दिया था…… और इजरायल के हमलों की जानकारी होने की बात कही थी……

और उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ट्रंप ने तो साफ कह दिया कि वो इजरायल के सबसे बड़े सहयोगी हैं…. फिर बीजेपी सरकार क्यों अमेरिका की गोद में बैठकर POK पर फैसले ले रही है……… क्या भारत की विदेश नीति अब व्हाइट हाउस से चल रही है…… सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रंप की मध्यस्थता की पेशकश….. और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ उनकी मुलाकात भारत के हितों के खिलाफ है…….

संजय सिंह ने बीजेपी को भारतीय झूठा पार्टी करार देते हुए कहा कि ये लोग दिन-रात राष्ट्रवाद का ढोल पीटते हैं…… लेकिन जब POK को वापस लेने का मौका आया……. तो अमेरिका के सामने घुटने टेक दिए……. और उन्होंने सरकार से मांग की कि सीजफायर की शर्तों को संसद में सार्वजनिक किया जाए……. जनता को हक है कि वो जाने…….  आखिर किसके दबाव में हमारी सेना को पीछे हटने को कहा गया…….

बता दें कि सिंह ने बीजेपी की विदेश नीति को भी कठघरे में खड़ा किया…… और उन्होंने कहा कि ईरान भारत का पुराना दोस्त है…… जब इजरायल ने ईरान पर हमला किया……. तो भारत ने चुप्पी साध ली……. सोनिया गांधी ने सही कहा कि भारत की यह चुप्पी चिंताजनक है…… लेकिन बीजेपी को तो बस अमेरिका की जी-हुजूरी करनी है…….

आपको बता दें कि संजय सिंह ने POK और बलूचिस्तान को लेकर बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पाकिस्तान कमजोर था…….. तब भारत को POK और बलूचिस्तान में अपनी स्थिति मजबूत करनी चाहिए थी…… लेकिन बीजेपी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आधे-अधूरे में छोड़ दिया…… और उन्होंने दावा किया कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन के दौरान शानदार प्रदर्शन किया……. जिसकी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी तारीफ की थी……. लेकिन सीजफायर ने सैनिकों के बलिदान को बेकार कर दिया…….. वहीं POK हमारा अभिन्न हिस्सा है…… बीजेपी हर चुनाव में इसका राग अलापती है…… लेकिन जब मौका मिला……. तो चुपके से पीछे हट गए……. यह देश की जनता के साथ धोखा है……

संजय सिंह ने ईरान-इजरायल युद्ध के संदर्भ में भारत की भूमिका पर भी सवाल उठाए…….. और उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया इस युद्ध की आग में जल रही है……. तब भारत को अपनी कूटनीति से मध्य पूर्व में शांति की पहल करनी चाहिए थी……. लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ बयानबाजी की……. और उन्होंने सोनिया गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ईरान के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंध हैं…….. और इस संकट में भारत को मजबूत रहकर दोनों पक्षों से बातचीत करनी चाहिए…….

वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी की विदेश नीति अमेरिका…… और इजरायल के इशारों पर चल रही है……. जब इजरायल ने ईरान पर हमला किया…….. तो ट्रंप ने तुरंत इसे ‘उत्तम’ बताया…… लेकिन भारत ने कोई ठोस रुख क्यों नहीं अपनाया…….  क्या हमारी सरकार अब वाशिंगटन से ऑर्डर ले रही है…… बता दें कि आप- बीजेपी को राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर घेरने की कोशिश कर रही है……. वहीं बीजेपी के लोग कहते हैं कि वो राष्ट्रवादी हैं……. लेकिन जब POK और बलूचिस्तान का मौका आया……. तो अमेरिका के सामने नतमस्तक हो गए……..

संजय सिंह ने कांग्रेस की सोनिया गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि सोनिया जी ने बिल्कुल सही कहा कि ईरान हमारा पुराना दोस्त है……. भारत की चुप्पी चिंताजनक है…… लेकिन बीजेपी को तो बस ट्रंप की तारीफ करनी है…… और उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट है…… और बीजेपी की नीतियों का पर्दाफाश करेगा…… डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका इस पूरे विवाद में अहम रही है…… उन्होंने ईरान को धमकियां दीं…… और इजरायल के हमलों का समर्थन किया……. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उनके पास ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई की लोकेशन की जानकारी है…….. संजय सिंह ने इसे अमेरिकी दादागिरी करार देते हुए कहा कि ट्रंप चाहते हैं कि पूरी दुनिया उनके इशारों पर नाचे……. लेकिन भारत को अपनी संप्रभुता का ध्यान रखना चाहिए…….

 

 

Related Articles

Back to top button