सत्यपाल मलिक को मिली सच बोलने की सजा, घर-दफ्तर पर CBI का छापा

नई दिल्ली। अक्सर मोदी सरकार पर हमला बोलने वाले और पुलवामा हमले का सच बताने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर पर सीबीआई मेहमान बनकर पहुंच गई। वैसे इसकी उम्मीद सत्यपाल मलिक को काफी पहले से ही थी। क्योंकि जिस तरह से वो मोदी सरकार को बेनकाब कर रहे थे, उनके साथ ये तो होना ही था। दरअसल, कहने को तो सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित आवास और दफ्तर की तलाशी ली। लेकिन असलियत सबको ही पता है। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में भी 30 ठिकानों पर छापा डाला। यह मामला किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर प्रस्तावित कीरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2019 में 2200 करोड़ रुपये के सिविल वर्क का कॉन्ट्रैक्ट देने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

बता दें कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें राज्य का गवर्नर रहते (तब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश नहीं बना था) परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। बता दें कि वह 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पिछले महीने भी इस केस में चल रही जांच के सिलसिले में दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में लगभग 8 स्थानों पर छापा मारा था।

Related Articles

Back to top button