फिल्म ‘स्त्री 2’ के सीन्स हुए लीक, श्रद्धा कपूर की झलक ने खींचा फैंस का ध्यान  

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। मोस्ट पॉप्युलर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' जल्द ही रिलीज होने वाली है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। मोस्ट पॉप्युलर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। 15 अगस्त को थिएटर में आ रही इस मूवी का टीजर रिलीज किया गया है। जिसमें काफी झलकियां देखने को मिली हैं। इस दौरान राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ के सीन्स ऑनलाइन लीक हो गया है। फिल्म ‘स्त्री’ के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट का लोगों लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब इस बीच ‘स्त्री 2’ की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है।

‘स्त्री 2’ की रिलीज डेट आई सामने

वहीं राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ का टीजर भी लीक होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी छाया हुआ है। इस फिल्म का टीजर ‘मुंज्या’ के साथ सीधे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया था। फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से होगा। ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से टकराएगी। फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

ऐसे में फ़िल्म ‘स्त्री 2’ का पहले पार्ट का फ्लैशबैक देखने को मिला है। इसमें एक जगह राजकुमार राव ‘स्त्री’ से कहते हैं, ‘हमने आपकी चोटी काट दी थी। गरम तेल से मसाज करेंगी तो फट से वापस आ जाएंगे। हम पलट रहे हैं। बस आप हमारे कपड़े मत निकालना प्लीज…। हम दोस्त हैं ना…।’ इतना कहकर जब वह पीछे मुड़ते हैं तो वह खौफनाक चेहरा देखकर चीखें निकल जाती हैं। वहीं, शुरुआत में अभिषेक बनर्जी बोलते हैं, ‘ये तो आ गई सच में!’

महत्वपूर्ण बिंदु

  • स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये मूवी 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।
  • जिसका टकराव पर्दे पर अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ से होगा।
  • इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम किया जाएगा, लेकिन थिएटर से हटने के बाद।
  • यह मूवी अब इस बार क्या नई कहानी कहती है? और बाकी दो दिग्गज स्टार्स को कितनी टक्कर दे पाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button