35 यात्रियों को लिए बिना ही उड़ी स्कूट एयरलाइंस
Scoot airlines flew without taking 35 passengers
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। देश में एक बार फिर ऐसी घटना सामने आई है जहां एक विमान ने अपने यात्रियों को लिए बिना ही उड़ान भर दी। ये हैरान कर देने वाला मामला अमृतसर के गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है। जहां स्कूट एयरलाइंस की एक फ्लाइट अपने 30 यात्री को लिए बिना ही सिंगापुर पहुंच गई। इस पूरे मामले पर अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने यानी DGCA ने संज्ञान लिया है। DGCA के कहना है कि वो मामले की जांच कर रहा है। दरअसल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का कहना है कि विमान को शाम के 7 बजे सिंगापुर के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया जिसके चलते विमान को अपने बदले शेड्यूल पर 3 से 4 बजे के बीच सिंगापुर जाना पड़ा। जानकारी के अनुसार सभी यात्रियों को इ मेल के जरिये बदले शेड्यूल की जानकारी दी गई थी। ऐसे में बहुत से लोग एयरपोर्ट दोबारा तय किए समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे और यात्रा भी की. जो यात्री नहीं आए, उनके नाम की बार बार घोषणा भी की जाती रही, लेकिन यात्री नहीं आए तो विमान ने उड़ान भर ली।
गो एयरलाइंस ने भी 50 यात्री को लिए बिना भरी थी उड़ान
इससे पहले 9 जनवरी को गो फर्स्ट ने भी अपने यात्री लिए बिना ही रवाना हो गई थी। दरअसल बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट G8 116 ने सुबह करीब 6.30 बजे उड़ान भरी थी, जिसमें 50 से अधिक यात्री सवार थे. जबकि 50 और यात्री इसी फ्लाइट से जाने वाले थे, जिन्हें प्लेन छोड़कर उड़ान भर गया. इसके बाद कई यात्रियों ने इसे लापरवाही बताते हुए DCGA और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से ट्विटर पर शिकायत की थी।
. .