राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक सुरक्षा पंजाब की कुछ जगहों पर राहुल को खतरा

Security lapse in Rahul Gandhi's security threatens Rahul at some places in Punjab

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब में है। वहीँ पंजाब में पार्टी राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। दरअसल  मंगलवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई  बता दें होशियारपुर के दसूहा में एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया उस शख्स ने राहुल को गले लगा लिया था। बता दें इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मी और पार्टी के नेता सतर्क हो गए और राहुल के पास आए उस शख्स को वहां से तुरंत हटाया गया। लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि इतनी कड़ी सुरखा के बीच वो शख्स राहुल के करीब कैसे पहुंच गया। बता दें जिस वक़्त वो अनजान शख्स राहुल के करीब गया था उस वक़्त कांग्रेस के कई बड़े नेता और राहुल के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे उन्होंने राहुल के पास से उस शख्स को दूर किया। राहुल की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस के तरफ से दो बार गृह मंत्री अमित शाह को चिठ्ठी लिखी जा चुकी है।

हालांकि, राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कहना है कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर खुद ही दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में कहा था, “सीआरपीएफ की ओर से प्रतिक्रिया आई है जिसके खिलाफ हम चिंता जता रहे हैं… यह अस्वीकार्य है, क्योंकि इससे यह मुद्दा हल नहीं होगा.” इससे पहले, एक पत्र में कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण में भी सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया था. कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश और पवन खेड़ा के ट्विटर पर साझा किए गए पत्र में लिखा था, “ऐसे कई उदाहरण हैं जहां अज्ञात लोग राहुल गांधी के बहुत करीब आ गए, उसके वीडियो और फोटोग्राफिक सबूत साझा किए जा सकते हैं.” उस दौरान पार्टी ने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस की खुफिया इकाई के कर्मियों ने यात्रा में घुसपैठ की थी और इस पर शिकायत भी दर्ज की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.  जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि राहुल गांधी को कश्मीर के कुछ जगहों पर खतरा है। जिसके मद्देनजर राहुल गांधी को पैदल न चल कर कार का सहारा लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button