अतीक अहमद के ऑफिस से हुए सनसनी खुलासे
Sensational revelations from Atiq Ahmed's office

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ
अतीक अहमद की हत्या के बाद अब प्रयागराज के चकिया में उसके ऑफिस में खून के धब्बे मिले है। ऑफिस में जगह जगह खून देखने से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक एक महिला की साड़ी और चूड़ियां मिली है। फिलहाल उसके ऑफिस में फोरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच में जुट गयी है। टीम ये पता करने में जुट गयी है कि ये ब्लड किसका हो सकता है। अभी भी ऑफिस में जांच चल रही है। सभी मीडियकर्मियों को ऑफिस से बहर कर दिया गया है। बता दें अतीक का ऑफिस कभी शानदार हुआ करता था, लेकिन अब ये पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है ।



