महानदी में नाव पलटने से सात की मौत, 48 लोगों को निकाला सुरक्षित, लापता की खोज जारी
नई दिल्ली। ओडिशा के झारसुगुडा में एक बड़ा हादसा हुआ। यहां की महानदी में नाव पलट गई। नाव में तकरीबन 50 से ज्यादा लोग सवार थे। अब तक 48 लोगों को बचाया जा चुका है। अब तक लगभग सात लोगों का शव बरामद किया जा चुका है रेस्क्यू टीम राहत कार्य में बची हुई है। जिसकी नदी में डूबने से मौत हो चुकी है।
शुक्रवार को महानदी से एक नाव पाथरसेनी कुडा से बरगढ़ जिले के बंजीपल्ली की ओर 50 से ज्यादा लोगों को लेकर जा रही थी। जैसे की नाव झारसुगुडा के सारदा घाट के पास पहुंची, वह अचानक से पलट गई। नाव में बैठे लोग नदी में डूब गए, खुद को बचाने की कोशिश करने लगे, कुछ बचाव के लिए चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर उस क्षेत्र में मौजूद मछुवारे उनको बचाने के लिए पहुंचे। लगभग 30 से ज्यादा लोगों को मछुवारों ने बचाया।
सूचना मिलने पर पुलिस और आपदा रैपिड एक्शन फोर्स पहुंची। रेस्क्यू टीम द्वारा लोगों को ढूंढकर बचाया गया। बचाव कार्य के दौरान अब तक सात लोगों का शव बरामद किया जा चुका है। रेस्क्यू टीम के मुताबिक अब तक लगभग 48 लोगों को बचाया जा चुका है। रेस्क्यू टीम के साथ स्कूबा गोताखोरों को भी लगाया गया है। स्कूबा गोताखोर और रेस्क्यू टीम की खोज जारी है।
घटना के मुख्यमंत्री ने इस पर शोक व्यक्त किया है। ओडिशा सरकार ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है।