शायना सुनसारा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जताया गर्व, तिरंगा यात्रा में किया कैप्टन विक्रम बत्रा को याद
शायना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के गौरव का प्रतीक है और यह हमारी सेना की बहादुरी और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शायना सुनसारा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के वीर सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। रविवार को गुजरात के वडोदरा में आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लेते हुए उन्होंने कारगिल युद्ध के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बन्ना को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
शायना सुनसारा, जो कि एक सफल मॉडल, फैशन डिजाइनर, अभिनेत्री और राइफल शूटिंग चैंपियन हैं, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि “हमारे सैनिक देश की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता इसका जीवंत प्रमाण है।” हाल ही में कर्नल सोफिया कुरैशी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा की थी, जिसके बाद वे राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गई हैं। इस ऑपरेशन को लेकर अब उनकी बहन शायना का यह बयान सामने आया है। तिरंगा यात्रा के दौरान शायना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के गौरव का प्रतीक है और यह हमारी सेना की बहादुरी और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
शायना सुनसारा ने तिरंगा यात्रा के दौरान कैप्टन विक्रम बत्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि तिरंगे को देखकर मुझे कुछ पक्तियां याद आती हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा ने कहा था कि या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या तिरंगे में लिपटकर वापस आऊंगा, लेकिन वापस जरूर आऊंगा. हमारे देश के सैनिक को जो निर्देश दिए जाते हैं, वह उन निर्देशों का पालन करने के लिए अपना जान की भी परवाह नहीं करते हैं.
कौन हैं शायना सुनसारा?
शायना सुनसारा कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन हैं. शायना और कर्नल सोफिया दोनों का जन्म गुजरात के वडोदरा में एक सैन्य परिवार में हुआ था. कर्नल सोफिया की तरह शायना भी काफी फेमस हैं. शायना पेशे से एक मॉडल, फैशन डिजाइनर एक्टर और को प्रोड्यूसर हैं. इसके साथ वह एक राइफल शूटिंग की अच्छी खिलाड़ी भी हैं. शायना ने राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकीं हैं.
शायना को मिल चुका है दादा साहब फाल्के पुरस्कार
कर्नल सोफिया की बहन को 2018 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. शायना इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर फिटनेस से रिलेटेड वीडियो शेयर करती रहती हैं. शायना को मिस गुजरात के खिताब से भी सम्मानित किया जा चुका हैं. शायना को पर्यावरण से बहुत अधिक प्रेम है. वह गुजरात में लगभग 1 लाख से ज्यादा पेड़ लगा चुकी हैं. इतना ही नहीं शायना को गुजरात की ‘वंडर वुमन’ के नाम से भी जाना जाता है.