नहीं होने चाहिए कश्मीरी छात्रों पर हमलेः ओवैसी

ओवैसी ने कहा, “मुसलमान सिर्फ वोटर्स ही नहीं बनना चाहते, बल्कि भारत के विकास में अपना योगदान भी देना चाहते हैं.”

4पीएम न्यूज नेटवर्कः यूपी में सड़कों पर नमाज नहीं पढ़े जाने पर ओवैसी ने कहा, “कांवड़ यात्रा जो होती है वो क्या है? हर धर्म अपनी यात्राएं सड़कों पर निकालता है. आप भी (कांवड़ यात्रियों पर) ऊपर से फूल बरसा रहे हैं. जब आप बाकी सभी को स्वीकार कर रहे हैं, तो आपको इसे भी स्वीकार करना चाहिए.”

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वह मुस्लिम समाज के लोगों के हित की बात लगातार उठाते रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि मुसलमान सिर्फ वोटर्स नहीं बनना चाहते, बल्कि भारत के विकास में अपना योगदान भी देना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी लड़ाई नागरिक बनने की है न कि वोटर्स. ओवैसी ने कहा, “मुसलमान सिर्फ वोटर्स ही नहीं बनना चाहते, बल्कि भारत के विकास में अपना योगदान भी देना चाहते हैं.” उन्होंने कहा कि इसमें एक अंतर है. हमारी लड़ाई नागरिक बनने की है, वोटर्स बनने की नहीं.

सड़कों पर नमाज नहीं होने पर क्या बोले ओवैसी
उन्होंने कहा, “हम अपने अधिकारों के साथ नागरिक बनना चाहते हैं, लेकिन वे (सरकारें) चाहती हैं कि हम सिर्फ वोट डालें और घर चले जाएं. इन सब के लिए वही जिम्मेदार हैं जो लोग इतने सालों से हम पर शासन कर रहे हैं, वे इसके लिए जिम्मेदार हैं.” उत्तर प्रदेश सरकार से सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने से जुड़े सवाल पर ओवैसी ने कहा, “कांवड़ यात्रा जो होती है वो क्या है? हर धर्म अपनी यात्राएं सड़कों पर निकालता है. आप भी (कांवड़ यात्रियों पर) ऊपर से फूल बरसा रहे हैं. जब आप बाकी सभी को स्वीकार कर रहे हैं, तो आपको इसे (सड़कों पर नमाज) भी स्वीकार करना चाहिए.”

पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर ओवैसी ने कहा, “कश्मीरी मुसलमानों ने इस (पहलगाम आतंकी हमले) की खुलकर कड़ी निंदा की है. यह सब कुछ सरकार के लिए, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए एक ऐतिहासिक अवसर की तरह है. उन्हें इस मौके का सही इस्तेमाल करना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि आपको पाकिस्तान से जरूर भिड़ना चाहिए, इसके साथ ही आपको कश्मीरी लोगों को भी अपनाना चाहिए. कश्मीरी लोगों को उनके अधिकार मिलने चाहिए, साथ ही देश के दूसरे हिस्सों में कश्मीरी छात्रों पर हमले भी नहीं होने चाहिए.

Related Articles

Back to top button