शर्मनाक: भाजपा के बेशर्म नेता किसी की मानते नहीं
सेना का अपमान करने में सबसे आगे, मंत्री के बाद अब मप्र के डिप्टी सीएम के बयान पर बवाल, कांगे्रस बोली- देवड़ा ने पूरी सेना का किया अपमान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का विवाद अभी थमा नहीं अब वहां के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की सेना पर टिप्पणी कर अपनी निर्लजता दिखा दी है। उनके इस बयान पर सियासी बवाल भी शुरू हो गया है।
मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज इसको लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि विजय शाह ने सेना के अधिकारी का अपमान किया लेकिन उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा उससे एक कदम आगे जाकर पूरी सेना का अपमान कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने तीखी प्रतिक्रि या दी है।
उन्होंने कहा कि सेना का बीजेपी नेताओं द्वारा बार-बार अपमान करना शर्मनाक है। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग लेने आए स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
देवड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में भारत के हमलों का जिक्र करते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि सेना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है।
भाजपा अपने नेताओं को बचाने में पूरा जोर लगा रही : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता सेना के शौर्य पर गौरवान्वित है लेकिन भाजपा के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं और भाजपा अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है। भाजपा ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है?
भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है : उमंग सिंघार
उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा की सरकार तानाशाही कर रही है और जनप्रतिनिधियों आमजन की भावनाओं का सम्मान नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि क्या विजय शाह के बयान पर मुख्यमंत्री और भाजपा की मौन स्वीकृति है। आखिर क्यों विजय शाह से अबतक इस्तीफा नहीं लिया गया। वहीं अब जगदीश देवड़ा पर भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की चुप्पी बताती है कि क्या उनकी इन बयानों से मौन स्वीकृति है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि राज्यपाल महोदय से मुलाकात में उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में बात करूंगा जब हमे संतोषजनक जवाब नहीं मिला तब जाकर हमने धरना दिया। धरने से बौखलाई सरकार ने पुलिस के जरिये कांग्रेस विधायकों से जबर्दस्ती की। ये भाजपा की तानाशाही नहीं तो और क्या है। भाजपा और उनका नेतृत्व जनभावनाओं का भी ख्याल नहीं कर रहा।
भाजपा और उनके नेता पाप कर रहे हैं : श्रीनेत
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक है- ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता। क्योंकि पहलगाम हमले के बाद जिस सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और पाकिस्तान की रूह कंपा दी, उस सेना के लिए ऐसा कहना पाप है, लेकिन भाजपा और उनके नेता ये काम बार-बार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सेना के लिए पूरे देश में हर व्यक्ति के मन में सम्मान है और पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है, क्योंकि सेना की वजह से ही हम सुरक्षित रह पाते हैं। सेना के लिए जिस व्यक्ति के मन में ऐसी दुर्भावना और गंदे विचार हैं, उसका किसी पद पर रहने का कोई हक नहीं है। इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, बीजेपी मूक-दर्शक बनी नहीं रहेगी और पीएम मोदी छिपे नहीं रह सकते।
मंत्रियों को बचाने में लगे सीएम : कमलेश्वर पटेल
वहीं कार्यसमिति मेम्बर कमलेश्वर पटेल ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि विजय शाह ने भारत की बेटी और जांबाज़ सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर भद्दी टिप्पणी की। यह न सिर्फ़ देश की फौज, बल्कि उसकी सेक्युलर परंपरा और महिला अफसरों की गरिमा, तीनों पर सीधा हमला था। यही नहीं मुख्यमंत्री की चुप्पी बताता है कि वो अपने मंत्रियों को बचाने में लगे हैं। प्रेसवार्ता के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री का पुतला भी दहन किया गया।
शहबाज शरीफ ने कबूला भारत ने किया था हमला
बोले पाक पीएम- सहमे मुनीर ने आधी रात 2:30 बजे किया फोन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 10 मई की रात पाकिस्तान के लिए सबसे खौफनाक थी। आधी रात को भारत ने रावलपिंडी के नूरखान समेत 11 एअरबेस तबाह कर दिए। हालांकि जब पाकिस्तान के एअरबेस पर भारत की मिसाइलें बरस रहीं थीं तो इस्लामाद में बैठे आलाकमानों का क्या हाल था? इसका खुलासा खुद पाकिस्तान के प्रधानंमत्री शहबाज शरीफ ने किया है।
दरअसल पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने हाल ही में इस्लामाबाद के पाकिस्तान मॉन्यूमेंट में आयोजित यौम-ए-तशक्कुर कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान शहबाज शरीफ ने 10 मई की रात का जिक्र किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा, 9-10 मई की रात को लगभग 2.30 बजे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का फोन आया और उन्होंने मुझे बताया कि हिन्दुस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से नूर खान समेत कई एअरबेस को निशाना बनाया है।
पहली बार स्वीकारा
बता दें कि यह पहली बार है जब पाक सरकार ने भारत के हमले की बात कबूल की है। इससे पहले पाकिस्तान की सेना ने हमले पर हामी भरी थी, लेकिन सरकार लगातार इससे इनकार कर रही थी। हालांकि शुक्रवार को पाक पीएम ने खुद नूरखान एअरबेस पर हमले की बात स्वीकार कर ली है।
10 मई को सेना प्रवक्ता ने दी थी जानकारी
10 मई की सुबह पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इमरजेंसी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी आवाम को जानकारी दी कि भारत ने नूरखान, मुरीदके, रफीकी समेत कई एअरबेस पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए हैं।
सिंधु जल संधि को लेकर जम्मू-कश्मीर में भडक़ी सियासी आग
आपस में भिड़ गए अब्दुल्ला और महबूबा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। तुलबुल नौवहन परियोजना को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर जम्मू एवं कश्मीर की सियासत में बवाल मच गया है। राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनकी पूव सीएम महबूबा मुफ्ती के बीच सोशल मीडिया पर सार्वजनिक बहस छिड़ गई। महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त होने के बीच उकसाने वाले कदम उठाने का आरोप लगाया। हालांकि, अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि मुफ्ती इस विचार का विरोध करके सस्ते प्रचार के लिए और पाकिस्तान में कुछ लोगों को खुश करने की कोशिश कर रही हैं।
तुलबुल नेविगेशन परियोजना का उद्देश्य बांदीपुरा जिले में झेलम से बहने वाली वुलर झील को पुनर्जीवित करना है। परियोजना 1987 में शुरू की गई थी, लेकिन 2007 में पाकिस्तान की आपत्तियों के कारण इसे रोक दिया गया था कि यह सिंधु जल संधि का उल्लंघन करती है।
पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को भारत द्वारा संधि को निलंबित करने के बाद, अब्दुल्ला ने गुरुवार को वुलर झील पर परियोजना में काम फिर से शुरू करने का आह्वान किया।
एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि पाकिस्तान के साथ जल समझौते को स्थगित रखा गया है, मुझे आश्चर्य है कि क्या हम परियोजना को फिर से शुरू कर पाएंगे।
सिंधु संधि ने छीना कश्मीरियों का जल अधिकार : उमर
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने इस संधि को राज्य के लोगों के हितों के खिलाफ बताया है और कहा है कि यह एक ऐतिहासिक विश्वासघात था। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही इस संधि का विरोध करते आए हैं और आगे भी इसका विरोध करते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि असल में दुर्भाग्य यह नहीं है कि मैं इस संधि का विरोध कर रहा हूं, बल्कि यह है कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता पाने और सरहद पार बैठे लोगों को खुश करने की लालसा में इस अन्याय को स्वीकार करते हैं। इंडस जल संधि ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपने संसाधनों, खासकर पानी, से वंचित कर दिया यह अन्याय है। इस संधि ने हमें अपनी नदियों का पानी उपयोग करने से प्रतिबंधित किया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस संधि का विरोध कोई युद्ध भडक़ाने वाली मानसिकता नहीं, बल्कि ऐतिहासिक अन्याय को सही करने की एक कोशिश है।
कमजोर लोगों को असहनीय कीमत चुकानी पड़ती है : महबूबा
उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उत्तरी कश्मीर में वुलर झील। वीडियो में आप जो सिविल कार्य देख रहे हैं, वह तुलबुल नेविगेशन बैराज है। इसे 1980 के दशक की शुरुआत में शुरू किया गया था, लेकिन सिंधु जल संधि का हवाला देते हुए पाकिस्तान के दबाव में इसे छोडऩा पड़ा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि अगर तुलबुल परियोजना पूरी हो जाती है तो इससे झेलम नदी का इस्तेमाल नौवहन के लिए करने में मदद मिलेगी। इससे हमें झेलम नदी का इस्तेमाल नौवहन के लिए करने का लाभ मिलेगा। इससे डाउनस्ट्रीम बिजली परियोजनाओं के बिजली उत्पादन में भी सुधार होगा।
केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर हादसा
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान पीछे का हिस्सा टूटा, सभी यात्री सुरक्षित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में हेली एम्बुलेंस में लैंडिंग के वक्त हादसा हो गया। ये हेली एंबुलेंस दो डॉक्टरों को लेकर केदारनाथ जा रहा था। केदारनाथ धाम के हेलीपैड में लेंडिंग के समय ये हादसा हुआ है। जिसके बाद हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्से टूटकर टेढ़ा हो गया।
पायलट की सूझबूझ से दो चिकित्सकों की जान बच गई है। हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। एमरजेंसी लेंडिंग के दौरान हेलीकाप्टर के पीछे का हिस्सा टूट गया है। ये सरकारी हेलीकाप्टर एम्स का बताया जा रहा है।
ट्रैक्टर से टक्कर के बाद वैन से जा भिड़ी बस, 4 की मौत व 15 घायल
तमिलनाडु। करूर जिले के सेम्मादाई के पास एक ओमनी बस ने एक ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद विपरित दिशा में जा रही एक पर्यटक वैन से टकरा गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि मृतकों में वैन चालक भी शामिल है और घायल लोगों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, ओमनी बस बेंगलुरू से नागरकोइल की ओर जा रही थी। इस भीषण टक्कर के कारण ओमनी बस, ट्रैक्टर और वैन के अगले हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना को लेकर जांच जारी है।
शनिवार की सुबह लखनऊ में चली ठंडी हवा, बंूदाबांदी से तापमान गिरा
बांदा में पारा 46 के पार पहुंचा, जिलों के लिए जारी हुआ लू का अलर्ट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश भीषण गर्मी से तप रहा है। शुक्रवार को कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार चला गया। 46.2 डिग्री सेल्सियस के साथ बांदा देशभर में सबसे गर्म रहा।
हालांकि शनिवार को सुबह राजधानी लखनऊ में मौसम ने करवट ली। सुबह से बादल छाए रहे और हवा के झोंक ों से मौसम खुशगवार हो गया है। जगह-जगी छिटपुट रिमझिम बारिश हुई। तापमान भी गिरा जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दक्षिणी यूपी, बुंदेलखंड के साथ ही आगरा और अलीगढ़ क्षेत्र में गर्मी और लू का प्रकोप और बढऩे की आशंका है। इसके अलावा शुक्रवार को बहराइच, बलरामपुर में बूंदाबांदी हुई। मध्य भारत के ऊपर प्रति चक्रवात की वजह गर्म हवाओं का अधोगमन हो रहा है। साथ ही विकिरणीय ऊष्मन (रेडिएटिव हीटिंग) और संवेदी ऊष्मन साथ-साथ हो रहा है। साथ ही गरम पछुआ भी तपिश में इजाफा कर रही है।