शेन वॉर्न हार्ट अटैक आने से पहले देख रहे थे क्रिकेट मैच, मैनेजर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Shane Warne was watching cricket match before heart attack, manager made shocking disclosure

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और महान स्पिनर शेन वार्न का दिल का दौरा पड़ने के कारण थाईलैंड में निधन हो गया। उनके मैनेजर ने बताया कि वह रात के खाने के लिए दोस्तों के साथ एक बैठक से पहले क्रिकेट देख रहे थे, जब उन्हें दौरा पड़ा। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज स्पिनर के बिजनेस मैनेजर उन्हें बचाने के लिए करीब 20 मिनट तक सीपीआर करते रहे।

शेन वार्न के मैनेजर ने बताया कि वो अपने दोस्त एंड्रयू से मिलने से पहले शराब नहीं पी रहे थे, जो वार्न के साथ थाईलैंड गए थे, रात के खाने से पहले होटल के कमरे में मौजूद थे।’ बताया गया कि वार्न ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक पहले टेस्ट को देख रहे थे, जिसके बाद वह बेहोश पाए गए थे। उन्होंने कहा कि महान स्पिनर थाईलैंड के कोह समुई में छुट्टियां मना रहे थे और अपने कमेंटिंग असाइनमेंट पर यूके की यात्रा करने वाले थे।’

मैनेजर जेम्स के अनुसार, वार्न ड्रिंक्स बंद कर चुके थे, क्योंकि वह डाइटिंग कर रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने क्रिकेट के दिग्गज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘वार्न उन कुछ लोगों में से एक थे, जो महान डॉन ब्रैडमैन की असाधारण उपलब्धियों तक पहुंच सकते थे।’ मॉरिसन ने कहा, ‘लेकिन ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए शेन इससे कहीं अधिक थे। शेन हमारे देश के सबसे महान व्यक्तियों में से एक थे। ऑस्ट्रेलियाई लोग उनसे प्यार करते थे। जैसे कि हम सभी ने किया है।’

Related Articles

Back to top button