शिंदे ने पास की विधानसभा की पहली परीक्षा, बीजेपी के राहुल नार्वेकर बने विधानसभा स्पीकर

Shinde passed the first examination of the assembly, BJP's Rahul Narvekar became the speaker of the assembly

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद आज से विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है। पहले दिन विधानसभा के स्पीकर का चुनाव हुआ। स्पीकर चुनाव में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं। विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 144 वोट चाहिए थे। राहुल नार्वेकर को 164 वोट, जबकि शिवसेना के राजन साल्वी को 107 वोट मिले। वहीं, 3 विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

Related Articles

Back to top button