शिवसेना (यूबीटी) में बड़ा फेरबदल: उप-नेता को पार्टी से निकाला, BJP में होंगे शामिल?

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि यह कार्रवाई शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर की गई है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः शिवसेना (यूबीटी) के उपनेता सुनील बागुल पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा एक्शन लिया है. बागुल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण शिवसेना (यूबीटी) से निष्कासित कर दिया गया है.

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि यह कार्रवाई शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर की गई है. बागुल नासिक से ताल्लुक रखने वाले हैं. संजय राउत ने साथ ही बताया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर प्रथमेश गीते को
नासिक महानगर पालिका का प्रमुख नियुक्त किया गया है.

सुनील बागुल बीजेपी में होंगे शामिल

बता दें कि ठाकरे शिवसेना के महानगर प्रमुख मामा राजवाड़े आज बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इसके साथ ही ठाकरे गुट के उपनेता सुनील बागुल और उनके बेटे सुनील बागुल भी बीजेपी में शामिल होंगे. दिलचस्प है कि सुनील बागुल के खिलाफ बुधवार (2 जुलाई) नासिक में डकैती का मामला दर्ज किया गया था.

संजय राउत का बीजेपी पर निशाना

इसको लेकर संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बीजेपी का जादू बेजोड़ है. कोई भी राजनीतिक पार्टी इसके जैसा नहीं है. नासिक के शिवसेना कार्यकर्ताओं को झूठे पुलिस मामलों का सामना करना पड़ा, गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गए और अग्रिम जमानत के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटाया. खबर आई कि पुलिस उन पर मकोका लगाने की योजना बना रही है.”

संजय राउत ने कहा, ”क्लाइमेक्स? ये ‘भगोड़े’ आज बीजेपी में शामिल हो रहे हैं! बीजेपी की वॉशिंग मशीन में सभी आरोप धुल गए. पैसा और ताकत का बोलबाला! और क्या?”

Related Articles

Back to top button