कलकत्ता हाईकोर्ट से बंगाल सरकार को झटका, भाजपा की मेगा रैली को मिली हरी झंडी
कोलकाता। कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल की ममता सरकार को झटका देते हुए भाजपा की रैली को हरी झंडी दे दी है। हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने 29 नवंबर को कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के पास भाजपा की मेगा रैली की अनुमति देते हुए पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज कर दी।
भाजपा मध्य कोलकाता में विक्टोरिया हाउस के पास 29 नवंबर को एक मेगा रैली करने वाली है। इस रैली में भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
बता दें कि बंगाल सरकार ने कोर्ट के पूर्व आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें पीठ ने भाजपा को रैली निकालने की अनुमति दी थी। 20 नवंबर को कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की एकल पीठ ने भाजपा की 29 नवंबर की रैली को अनुमति देते हुए स्थानीय पुलिस पर कई टिप्पणी भी की थी।
पीठ ने कहा था कि एक स्वतंत्र देश में किसी की भी कहीं भी जाने की अनुमति है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस द्वारा रैली की अनुमति न देने का कोई औचित्य ही नहीं था।
बता दें कि भाजपा की रैली मनरेगा द्वारा दी जाने वाली नौकरी में बंगाल सरकार की अनियमितताओं को उजागर करने के लिए आयोजित की जा रही है।