शुभमन गिल मैदान पर वापसी के लिए तैयार

- हार्दिक की भी टीम में वापसी, दक्षिण अफ्रीका से पहला टी20 मैच आज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कटक। भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। गिल को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया था जिसके बाद वह कटक में टीम से जुड़े थे। इस बात की संभावना अधिक है कि गिल मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच में खेलेंगे। इस मैच से पहले गिल ने दो घंटे तक कड़ा अभ्यास किया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक बाराबाटी स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। गिल 24 दिन के रिहैब के बाद लौटे हैं और वह अभ्यास सत्र के दौरान फिट नजर आए। वहीं, फिट हो चुके अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ट्रेनिंग सत्र से बाहर रहने का फैसला किया। अभिषेक ने हालांकि बल्लबाजी का अभ्यास नहीं करने का फैसला किया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी गिल के साथ सबसे पहले अभ्यास किया जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें सीरीज के पहले मैच में जितेश शर्मा पर तरजीह मिल सकती है। केरल के इस खिलाड़ी को हालांकि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले ही साफ कर चुके हैं कि गिल पारी का आगाज करने के हकदार हैं। वहीं हार्दिक के अभ्यास नहीं करने से उनकी फिटनेस पर कयास लगे। हलांकि सूर्यकुमार ने कहा था कि हार्दिक फिट और ठीक हैं जिससे किसी भी नई चोट की चिंता खत्म हो गई।
शादी टूटने के बाद नेट्स पर लौटीं स्मृति मंधाना
नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले मैदान पर वापस नजर आईं। मंधाना ने रविवार को इस बात का एलान किया था कि संगीतकार पलाश मुछाल के साथ उनकी शादी रद्द कर दी गई है। इस घोषणा के अगले ही दिन मंधाना नेट्स पर नजर आईं। मंधाना ट्रेनिंग जर्सी में पैड पहने बल्लेबाजी करती नजर आईं। मंधाना के भाई ने इंस्टाग्राम पर उनकी नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए तस्वीर शेयर की। इस दौरान उनके भाई ने पोस्ट पर दिल की इमोजी लगाई। यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर यूजर्स राष्ट्रीय टीम के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना कर रहे हैं। मंधाना ने भारतीय महिला टीम की वनडे विश्व कप की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मंधाना अब श्रीलंका के खिलाफ 21 से 30 दिसंबर तक पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।



