शुभमन चोटिल होकर टी20 सीरीज से बाहर

  • एशिया कप से वापसी करने वाले गिल ने अब तक 15 मैचों में बनाएं सिर्फ 291 रन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मैच से पहले चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। बताया गया है कि गिल के अंगूठे में चोट लगी है और वह सीरीज के बाकी बचे दोनों टी20 मैचों में नहीं खेल पाएंगे। गिल को इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं। टी20 वल्र्ड कप की शुरुआत में अब करीब डेढ़ महीना ही शेष है और ऐसे में गिल का चोटिल होना टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता की बात है।
हालांकि वह टी20 फॉर्मेट में एशिया कप 2025 में हुई अपनी वापसी ही संघर्ष करते नजर आ रहे थे। इस सीरीज की 3 पारियों में 4, 0 और 28 कुल 32 रन ही बनाए थे। वह अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका में खेल रहे थे, जिसके चलते इनफॉर्म बल्लेबाज संजू सैमसन काफी समय से बेंच पर ही बैठे थे। गिल को प्रेक्टिस सेशन के दौरान यह चोट लगी है और उनकी तुरंत रिकवरी के लिए सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। गिल के चोटिल होने के बाद संजू को वापसी का मौका मिला है और उम्मीद की जा रही है वह इस मौके को हाथ से जाने नहीं देंगे। एशिया कप से शुभमन गिल की टी20 इंटरनेशल फॉर्मेट में वापसी हुई तो तब से वह एक भी हाफ सेंचुरी नहीं जड़ पाए हैं। गिल ने इस दौरान 15 मैच खेले हैं और इन सभी 15 पारियों में सिर्फ 291 रन ही बना पाए हैंै। इस दौरान वह सिर्फ 2 ही बार 40 से ऊपर का स्कोर बना पाए हैं। हालांकि इस दौरान वह 3 बार नाबाद जरूर रहे हैं, जिसमें धर्मशाला में खेले गए पिछला मैच भी शामिल है, जिसमें वह 20 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इन 15 मैचों में वह सिर्फ 3 छक्के ही जमा पाए हैं।

कोहरा बना चौथे टी20 मैच का विलेन, बिना टॉस केमैच रद्द

लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच बुधवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया। घने कोहरे के चलते दृश्यता बेहद खराब रही, जिससे खेल कराना संभव नहीं हो सका। भारत फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसमें जीत दर्ज कर सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। मैच के रद्द होने के बाद एक बार फिर बीसीसीआई की टूर और फिक्सचर कमेटी सवालों के घेरे में आ गई है। खास तौर पर सर्दियों के मौसम में उत्तर और पूर्वी भारत में डे-नाइट मुकाबले कराने के फैसले पर आलोचना तेज हो गई है। लखनऊ में इस समय साल के दौरान दिन-रात मैच तय करना पहले से अनुमानित कोहरे की समस्या के कारण विवादों में आ गया है। स्टेडियम में कोहरा इतना घना था कि हवा में गेंद को ट्रैक करना फील्डरों के लिए खतरनाक माना गया। इसी वजह से टॉस को लगातार टालना पड़ा। अंपायर्स ने कुल छह बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन अंत में उन्होंने मैच रद्द करने का फैसला लिया।

Related Articles

Back to top button