सरकारी योजनाओं के नाम पर करोड़ों की ठगी, छह गिरफ्तार
बिहार का रहने वाला है गिरोह का सरगना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बाराबंकी। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस और साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक की ठगी करता था। एक दिसंबर को नगर कोतवाली के बंकी नगर पंचायत के मुहल्ला दक्षिण टोला के मो. मेराज पुत्र रियाज, मो. फुरकान पुत्र मो. इब्राहिम, मो. सुहैल पुत्र मो. समून कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
साइबर सेल व कोतवाली नगर पुलिस टीम ने रामनगर के सुढिय़ामऊ के लकी वर्मा, बिहार के चौकटिया थाना मझौलिया के चुन्नू कुमार, सीतापुर निवासी रविंद्र कुमार, रमपुरवा के अमित कुमार को पकड़ा। वहीं सीतापुर के संदीप कुमार, बंकी निवासी हुस्ना उर्फ खुशनुमा को गिरफ्तार किया गया। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है। इसका सरगना शाहिद अनवर बिहार के बेतिया बिहार का रहने वाला है। गिरोह के कुछ सदस्य शिविर लगाकर सिम बेचते हैं। वहीं पर ही कुछ कम पढ़े-लिखे लोगों को भ्रम में डालकर एक से अधिक सिम कार्ड एक्टिवेट कर लेते हैं। यह नंबर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर 10-10 लोगों का समूह बनाकर उनके विभिन्न बैंकों में खाते खोलवा देते हैं। लाटरी, इनाम, दुर्घटना बीमा, लोन आदि का आया पैसा निकाल लेते हैं।