PM के गढ़ वाराणसी में लगे राहुल गांधी ज़िंदाबाद के नारे, BJP की बढ़ी टेंशन
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। अब सांतवें चरण का चुनाव 1 जून को होने वाला है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। अब सांतवें चरण का चुनाव 1 जून को होने वाला है। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर तीखे हमले करते हुए नजर आ रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि सांतवें चरण का चुनाव पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी 1 जून को मतदान होने हैं। वहीं वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय खड़े हैं। वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और इंडिया अलायंस के प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में प्रचार किया। और वहीं इस प्रचार- प्रसार के दौरान वाराणसी के अस्सी घाट पर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए।
अस्सी घाट पर राहुल गांधी जिंदाबाद के लगे नारे
उस दौरान लोगों ने अग्निवीर योजना और रोजगार को लेकर भाजपा सरकार की योजना पर जमकर सवाल खड़े किए। वहीं लोगों से जब ये पूछा गया कि क्या राहुल गांधी पीएम बन सकते हैं तो नौजवानों ने कहा कि बिल्कुल बन सकते हैं और अगर वह नहीं बने तो उनकी बहन प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
सूत्रों के अनुसार जब वाराणसी की जनता से रोजगार, पेपर लीक, महंगाई को लेकर बात की गई तो युवाओं का कहना था की पढ़ाई तो बहुत अच्छे चल रही है, लेकिन पेपर लीक होने के कारण सरकारी नौकरियां नहीं मिल पा रही है। साथ ही एक युवा ने महंगाई को लेकर कहा देश में डेवलपमेंट तो बहुत हुआ है, लेकिन सरकार ने युवाओं और स्टूडेंट को लेकर कुछ नहीं किया। सरकार के पास किसी चीज को लेकर पॉइंट ऑफ व्यू ही नहीं है।
वाराणसी के युवाओं का फूटा गुस्सा