लखनऊ: किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया LDA ऑफिस का घेराव
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शुक्रवार (3 जनवरी) को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अरा) राजू गुप्ता संगठन ने गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के ऑफिस का घेराव किया है। इस दौरान किसानों ने प्राधिकरण की सीतापुर रोड नगर प्रसार योजना, अलीगंज योजना व टिम्बर नगर योजना से प्रभावित किसानों को पूर्व में दिए गये आश्वासन को पूरा न करने के विरोध मे पंचायत भी आयोजित की।