कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से सोनिया गांधी बाहर
- मनमोहन को भी जगह नहीं, अजहरुद्दीन करेंगे प्रचार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की संशोधित सूची जारी की है। संशोधित सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम शामिल नहीं हैं, जबकि पुरानी सूची का यह दोनों हिस्सा थे। कांग्रेस की पुरानी सूची में शामिल आरपीएन सिंह अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं, जबकि राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी को संशोधित सूची में जगह नहीं मिल सकी है। इन चार लोगों के स्थान पर 30 स्टार प्रचारकों की संशोधित सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मो.अजहरुद्दीन, पूर्व सांसद राजीव शुक्ला, राशिद अल्वी और जफर अली नकवी शामिल किए गए हैं।
कांग्रेस ने जिन 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, उसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, महासचिव व यूपी प्राभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्र मोना उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। लिस्ट में गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को जगह मिली है। वहीं नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम को भी कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है। जफर अली नकवी, कुलदीप बिश्नोई, वर्षा गायकवाड़, हार्दिक पटेल समेत 30 नेता कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिये मैदान में उतरेंगे।