नामांकन दाखिल करने जयपुर पहुंचीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी रहे मौजूद

जयपुर। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए बुधवार को जयपुर पहुंचीं।राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेताओं ने सोनिया गांधी का जयपुर में स्वागत किया।
विधानसभा भवन में दाखिल किए जाने वाले नामांकन में उनका साथ देने के लिए पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी जयपुर आए हैं।
इससे पहले अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि ‘प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली श्रद्धेय श्रीमती सोनिया गांधी जी को कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने का हार्दिक स्वागत है’। उन्होंने लिखा कि ‘श्रीमती सोनिया गांधी का राजस्थान से दिल से जुड़ाव का रिश्ता है। जब श्री राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे। तब सोनिया जी उनके साथ आदिवासी बाहुल्य जिलों के दौरे पर आईं थीं।
राजस्थान में अकाल के समय प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी 3 दिन तक स्वयं गाड़ी ड्राइव कर 9 अकाल प्रभावित जिलों के दौरे पर आए थे। तब भी सोनिया जी उनके साथ रहीं। मेरे प्रथम कार्यकाल में जब 4 बार भयंकर अकाल-सूखे का सामना करना पड़ा तब सोनिया जी ने अकाल राहत के कार्यों का जायजा लेने के लिए अनेकों जिलों के कई बार दौरे किए जिन्हें राजस्थान की जनता अभी भी नहीं भूली है’।
‘यूपीए सरकार के समय राजस्थान में रिफाइनरी, मेट्रो जैसे बड़े प्रोजेक्ट लाने एवं केन्द्र से सहयोग दिलवाने में सोनिया जी ने हृ्रष्ट चैयरपर्सन के रूप में हमेशा राजस्थान के हितों की रक्षा कर मजबूती से पैरवी की’। आज उनके राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर घोषणा होना पूरे प्रदेश के लिए खुशी की बात है। इस घोषणा से सारी पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button