सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी पेपर लीक पर चुप

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि परीक्षा पर चर्चा करने वाले पीएम मोदी पेपर लीक पर चुप हैं...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अरविंद केजरीवाल की सीआईडी द्वारा गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है.. आप संसद परिसर में भी तानाशाही नहीं चेलगी का नारा लगाकर प्रदर्शन कर रही है.. वहीं पार्टी द्वारा लगातार ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि देश में तानाशाह की तानाशाही चल रही है.. इस बीच अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक फिर केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है… और संजय सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जहां भी मनमानी हो रही है ईडी, सीबीआई इत्यादि सभी जगह बस एक ही सेंटेंस सुनने को मिलता है… सर समझिए ऊपर से बहुत प्रेशर है… यानी सब मान रहें है तानाशाही है… और पूरा देश जानता है तानाशाह कौन है…

2… कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है…. एक अखबार में लिखे अपने लेख में सोनिया गांधी ने नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कहा कि परीक्षा पर चर्चा करने वाले पीएम पेपर लीक पर चुप्पी साधे हुए हैं… वहीं इस परीक्षा ने देश भर के तमाम परिवारों को तबाह कर रखा है….. सोनिया ने कहा कि चुनाव नतीजे पीएम मोदी के लिए निजी, राजनीतिक और नैतिक हार का संकेत हैं….. जनादेश ने नफरत और विभाजनकारी राजनीति को खारिज किया है…. लेकिन पीएम का व्यवहार ऐसा है जैसे कुछ बदला ही ना हो…. वो आम सहमति का उपदेश देते हैं लेकिन टकराव को बढ़ावा देते हैं…. लगता ही नहीं कि उन्होंने जनादेश को समझा है….

3… झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन से जुड़े धन शोधन के मामले में जमानत मिलने से पूरा विपक्ष काफी उत्साहित है…. वहीं विपक्ष एक ओर जहां हेमंत सोरेन को बधाई दे रहा है…. तो वहीं दूसरी ओर केंद्र की एनडीए सरकार और पीएम मोदी की तानाशाही पर भी तंज कस रहा है…. इसी क्रम में शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ED-CBI ने 10 साल में जितने भी राजनीतिक नेताओं को गिरफ्तार किया है… उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं…. मैं इसका उदाहरण हूं…. वहीं इस देश की एजेंसी मोदी-शाह की प्राइवेट एजेंसी बन गई है.. हेमंत सोरेन भी बेकसूर थे….

4… दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसे के बाद राजकोट हवाई अड्‌डे की कैनोपी गिरने की घटना सामने आई है… राजकोट के हीरासर में बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कैनोपी का एक बड़ा हिस्सा बारिश में गिर गया… वहीं राजकोट एयरपोर्ट की घटना में गनीमत यह रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ… हवाई अड्‌डे के निदेशक दिंगत बहोरा के अनुसार बारिश के कारण हवाई अड्‌डे के आगे की छत में जलभराव हो गया था… इसके चलते यह हादसा हुआ… बहोरा ने कहा इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है… एक दिन पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई थी… इसमें एक व्यक्ति की मौत होने के साथ चार अन्य घायल हो गए थे… हीरासर में बने राजकोट के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था…

5… बिहार में इन दिनों पुल के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है… इस पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर तंज कसा है…. और उन्हेंने ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है… ‘बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज नौ दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई…. और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में छह दलों वाली डबल इंजनधारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को नौ दिन में पांच पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है…

6… कांग्रेस के नेता उदित राज ने पेपर लीक मामले पर कहा कि देश के लाखों युवाओं का भविष्य खतरे में है… वो जानते हैं कि उनके साथ कल क्या होने वाला है…. वहीं सरकार इस मामले पर लोकसभा में चर्चा नहीं करने दे रही है…. और माइक तक बंद कर दिया जाता है…. आपको बता दें कि बीजेपी युवाओं के बारे में कोई चिंता नहीं कर रही है… वो बहाना लगा कर इस मामले को टालना चाह रही है….

7… आरजेडी के नेता मृत्युंजय तिवारी ने पेपर लीक मामले पर कहा कि… अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची है… तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए… बता दें कि पेपर लीक होने से लाखो छात्रों का भविष्य बर्बाद हो गया… ये सब सत्ता के संरक्षण में हो रहा है… और उन्होंने आगे कहा कि छात्रों का भविष्य बचाने के लिये विपक्ष लोकसभा में चैन से नहीं बैठेगा… जब तक धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफा नहीं दे देते…

8… शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एनईईटी परीक्षा में अनियमितताओं पर सवाल उठाया… और उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर जिम्मेदारी से बचने और छात्रों की चिंताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया… और कहा कि अपनी जिम्मेदारियों से वह छात्रों की चिंताओं को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं… छात्र NEET मुद्दा उठाने के लिए सांसदों की ओर देख रहे हैं… केंद्र सरकार NEET मुद्दे पर चर्चा से भाग रही हैं… आपको बता दें  कि NEET (UG) दो हजार चौबीस परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा पांच मई हो हजार चौबीस  को पांच सौ इकहत्तर शहरों के चार हजार सात सौ पचास केंद्रों पर आयोजित की गई थी…. जिसमें विदेश के चौदह शहर भी शामिल थे….  जिसमें तेइस लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे… वहीं सरसठ उम्मीदवारों ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की… और सात सौ बीस में से सात सौ बीस अंकों का एक आदर्श स्कोर किया… जिसके कारण देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button