रायपुर अधिवेशन में सोनिया गांधी ने भाजपा को लिया आड़े हाथ
Sonia Gandhi took a dig at BJP in Raipur session
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
25 फरवरी को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास लेने की तरफ इशारा दिया है। रायपुर में पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में बोलते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि उनकी राजनीतिक पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है। रायपुर में पार्टी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, 2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत रूप से संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी पारी का समापन हो सका. यात्रा कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में आई है. इसने साबित कर दिया है कि भारत के लोग सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहते हैं। सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासन का ज़िक्र करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने बहुत अच्छी सरकार दी थी. कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को मजबूत किया. उन्होंने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक सफल यात्रा थी जिसमे हमे ये भी पता चला कि भारत के अभी भी एकता में विशवास रखते हैं।