सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने भरा पर्चा, हलचल तेज 

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल के नेता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं।इस बीच समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने बुधवार (23 अक्टूबर) को सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। दरअसल, उनके पति इरफान सोलंकी जमीन पर कब्जे को लेकर आगजनी के मामले में जेल में बंद हैं। नसीम सोलंकी ने कहा कि जनता जानती है कि उनके पति के साथ ज्यादती हुई है और उन्हें चुनाव में सबका समर्थन है।

मिली जानकारी के अनुसार नसीम दोपहर लगभग 3 बजे एसीएम न्यायालय पहुंचीं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाए। नसीम ने कहा कि जनता जानती है कि उनके पति के साथ ज्यादती हुई है। इसलिए चुनाव में सबका समर्थन उनके पास है। वो जनता की सेवा के लिए जी जान से जुटेंगी। इस दौरान वह भावुक भी नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी वह अपनी व पति की संपत्ति को लेकर हलफनामा भी दाखिल करेंगी। सूत्रों के मुताबिक इरफान की संपत्ति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी जांच कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button