UP विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, सपा विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार (18 फरवरी) से शुरू हो रहा है। इस दौरान राजधानी लखनऊ में विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार (18 फरवरी) से शुरू हो रहा है। इस दौरान राजधानी लखनऊ में विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार बजट सत्र से पहले सपा विधायक धरना प्रदर्शन करेंगे। मुख्य विपक्षी दल होने के नाते समाजवादी पार्टी ने तमाम मुद्दों पर योगी सरकार को घरेने के लिए खास तैयारी की है। समाजवादी पार्टी महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा समेत तमाम मुद्दों पर सरकार से चर्चा की मांग करेगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजट सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा। योगी सरकार 20 फरवरी को बजट पेश करेगी।

समाजवादी पार्टी ने तमाम मुद्दों पर योगी सरकार को घेरा

वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल महाकुंभ मे अव्यवस्था और मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर हुयी भगदड़ के अलावा मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव और संभल हिंसा को मुद्दा बना कर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी जबकि 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सदन के पटल पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रखेंगे। बताया जा रहा है कि लखनऊ में आगामी बजट सत्र से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन के बाद विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे।

वहीं समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल के अभिभाषण के विरोध का प्लान बनाया है। सपा विधायक रविदास मल्होत्रा ने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण में सिर्फ सरकार की उपलब्धियों का जिक्र होता है, उधर सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के विरोध का जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके अलावा जनहित से जुड़े मुद्दे को भी पार्टी सदन में उठाएगी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विपक्ष और सत्ता पक्ष से अपील की है कि सदन में जनता से जुड़े मुद्दों को नियम के मुताबिक चर्चा के लिए लेकर आएं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि सभी की बात सदन के पटल पर रखी जाए।

एडीसीपी सेंट्रल लखनऊ मनीषा सिंह ने बताया कि बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है और इसे ध्यान में रखते हुए हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। हमने विधानसभा के आसपास के इलाकों को छह सेक्टरों में बांटा है। CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं, निगरानी की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button