हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर BJP पर भड़के स्टालिन, कही ये बड़ी बात
चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी द्वारा झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए करारा हमला बोला है। सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर एमके स्टालिन ने कहा कि बीजेपी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रमुख को धमकाने की कोशिश कर रही है, जिससे हताशा की बू आती है।
स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध का एक जबरदस्त उदाहरण है। किसी आदिवासी नेता को परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करना निचले स्तर की राजनीति है। इस कृत्य से हताशा और सत्ता के दुरुपयोग की बू आती है। उन्होंने लिखा कि बीजेपी की गंदी रणनीतियां विपक्ष की आवाजों को खामोश नहीं करवा सकेंगी।उन्होंने सोरेन के बीजेपी के आगे झुकने से इनकार करने की सराहना की और कहा कि बीजेपी की प्रतिशोध की राजनीति के बावजूद हेमंत सोरेन ने झुकने से इनकार कर दिया। ऐसी परिस्थितियों में मजबूती से खड़ा रहना सराहनीय है। बीजेपी की धमकाने वाली रणनीति के खिलाफ लड़ने का उनका दृढ़ संकल्प एक प्रेरित करने वाला है।