संजय सिंह ने कोर्ट में दाखिल की अर्जी, इस काम के लिए मांगी जमानत
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम जमानत अर्जी दाखिल की है। राउज ऐवन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की अर्जी पर ईडी को नोटिस जारी किया। राउज ऐवन्यू कोर्ट में इस अर्जी पर मामले की अगली सुनवाई 3 फरवरी को होगी। संजय सिंह ने संसद के बजट सत्र में शामिल होने के लिए अदालत से 4 फरवरी से 10 फरवरी तक अंतरिम जमानत पर रिहाई मांगी है। संजय सिंह ने कहा है कि उनको राज्यसभा की सदस्यता की शपथ भी लेनी है।
बता दें कि उन्हें हाल ही में राज्यसभा के लिए सांसद चुना गया है और अब तक उन्होंने शपथ नहीं ली है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई 3 फरवरी 2024 को करेगा। संजय सिंह ने 4 फरवरी से 10 फरवरी तक अंतरिम जमानत मांगी है। उन्हें 5 फरवरी से 9 फरवरी तक संसद के बजट सत्र में भाग लेना है। जाहिर है कि इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल ने बुधवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ले ली। लेकिन अब तक संजय सिंह की शपथ नहीं हो पाई है।