बैठकर गठबंधन के मतभेदों को सुलझाएं : स्टालिन

  • बोले- भाजपा को आगामी चुनाव में सबक सिखाना होगा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। तिरुचिरापल्ली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों को एकजुट रहना चाहिए। साथ ही कहा कि हमें भाजपा को आगामी चुनाव में सबक सिखाना होगा। साथ ही कहा कि भाजपा के खिलाफ वोटों को विभाजित न होने दें। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में अगर कोई मतभेद है तो उसे बैठकर सुलझा लिया जाएगा।
हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए की भाजपा दोबारा सत्ता में काबिज न हो। इसी बीच, भाजपा के खिलाफ लामबंद हुए सभी विपक्षी गठबंधन में अंदरुनी कलह सामने आने लगा है। कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस के साथ सीट बटंवारे को लेकर कहा था कि किसी को सीटें नहीं देंगे।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अकेले चुनाव लडऩे की घोषणा की थी। जिससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद हुए विपक्षी खुद बिखरने की कगार पर जा खड़े हुए हैं।

 

Related Articles

Back to top button