यूपी पहुंचने पर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़, नेता प्रतिपक्ष संवाद रायबरेली के युवाओं से करेंगे,  अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचें सांसद

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पूरे एयरपोर्ट परिसर में नेता प्रतिपक्ष लोस के स्वागत में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अपार भीड़ थी। लोग राहुल गांधी की जय-जय कार रहे थे।उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

सांसद निर्वाचित होने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है, जिसमें वे युवाओं और महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान पर चर्चा करेंगे। इस दौरे के दौरान राहुल गांधी रायबरेली में कई महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे पूर्व सांसद सोनिया गांधी की निधि से कराए गए कार्यों की जमीनी हकीकत का भी आकलन करेंगे। खासकर सिटी रिसोर्स सेंटर और बालिका इंटर कॉलेज जैसी संस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबित राहुल गांधी गुरुवार सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगे और फिर सडक़ मार्ग से रायबरेली रवाना होंगे। चुरुवा बॉर्डर स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद वे बछरावां के एक गेस्ट हाउस में सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे शहर में कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 12 से 12:30 बजे तक वे बरगद चौराहा स्थित मूल भारती हॉस्टल के छात्रों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे।

प्रतिमा का करेंगे अनावरण 

दोपहर 1 बजे से 1:40 बजे तक कठघर और उतरपारा में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं से मिलेंगे। इसके बाद वे 2:10 से 3:10 बजे तक जगतपुर के शंकरपुर स्थित राणा बेनी माधव सिंह इंटर कॉलेज में राणा बेनी माधव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राहुल गांधी के सिटी रिसोर्स सेंटर जाने की भी चर्चा है।

कल वापस लौटेंगे दिल्ली

21 फरवरी को उनके कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 से 11 बजे तक भुएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक से होगी। इसके बाद सुबह 11:30 से 11:40 बजे तक वे वीरा पासी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 12:10 से 12:50 बजे तक वे रेल कोच फैक्टरी, लालगंज का दौरा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक वे लालगंज के एक गेस्ट हाउस में युवाओं से संवाद करेंगे। दौरा समाप्त होने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने संबंधी आवेदन के मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को स्पष्ट करने का निर्देश दिया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की दावे संबंधी आवेदन पर अभी तक जवाब क्यों नहीं दिया। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय एवं जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) चेतन शर्मा से संबंधित अधिकारी से निर्देश लेने को कहा और सुनवाई 26 मार्च के लिए स्थगित कर दी।  पीठ ने एएसजी से कहा कि स्वामी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट या यहां के हाईकोर्ट में लंबित याचिका पर निर्णय लेने की मांग नहीं की है। उन्होंने सिर्फ अपने अभ्यावेदन पर उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है। इसलिए वे इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारी से जानकारी लेकर बताएं। बता दें कि स्वामी ने पीठ को बताया था कि सरकार ने गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे उनकी ब्रिटिश नागरिकता के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन गांधी की ओर से इसका कोई जवाब नहीं आया है। इसके बाद सरकार की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

रेखा गुप्ता ने ली दिल्ली के सीएम पद की शपथ

प्रवेश वर्मा समेत  6 मंत्री बनें 

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। शालीमार बाग से भाजपा विधायक रेखा गुप्ता ने दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली। उनका शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान पर हुआ। बीजेपी शासित कई राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। रेखा गुप्ता के साथ 6 मंत्रियों ने भी शपथ लिया। इसमें अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह का नाम शामिल है।

शपथ से पहले रेखा गुप्ता ने गुरुवार सुबह मीडिया से बातचीत में कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं पीएम मोदी और पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करती हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की सीएम बनूंगी।

मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी। उनके मंत्रिपरिषद में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंदर इंद्राज शामिल हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित अन्य शीर्ष भाजपा नेता इस समारोह में पार्टी के मेगा शक्ति प्रदर्शन के रूप में भाग ले रहे हैं। मनोनीत मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा द्वारा उन्हें इस पद के लिए चुना जाना प्रधानमंत्री के महिला सशक्तीकरण के दृष्टिकोण को दर्शाता है।

 

अपनी आखिरी सांस तक बीजेपी में रहूंगा : परवेश वर्मा

परवेश वर्मा ने साफ तौर पर नाराजगी की खबरों को इनकार किया है। परवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। दिल्ली के लोगों ने हमें बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया। 27 साल बाद बीजेपी आज दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं जिनके विकास पर लोगों ने भरोसा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को भरोसा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम दिल्ली को दुनिया की सबसे खूबसूरत राजधानी बनाने में सफल होंगे, मैं पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, एचएम अमित शाह को धन्यवाद देता हूं। नेतृत्व में हमें दिल्ली के लिए अच्छी दिशा मिली और हमने सरकार बनाई। मैं दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत रंग लाई ह, मैं दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमें 48 सीटें दी। हम अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे करते हैं। मैं हमेशा कहता हूं कि मैं बीजेपी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगा, मैं अपनी आखिरी सांस तक बीजेपी में रहूंगा। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा।

पंजाब के पास किसी भी राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं: मान

 

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य के पास किसी भी प्रदेश को देने के लिए एक बूंद भी पानी नहीं है। मान ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के बीच नदी जल विवादों के निपटारे के लिए गठित ‘रावी ब्यास जल अधिकरण’ के समक्ष यह बात कही।

अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विनीत सरन, सदस्यों न्यायमूर्ति पी. नवीन राव और न्यायमूर्ति सुमन श्याम तथा रजिस्ट्रार रीता चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य के पास किसी अन्य राज्य के साथ साझा करने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है और किसी के साथ पानी की एक बूंद भी साझा करने का सवाल ही नहीं उठता।एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मान ने कहा कि पंजाब के पास किसी अन्य राज्य के साथ साझा करने के लिए कोई अतिरिक्त पानी नहीं है और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार पानी की उपलब्धता का पुनर्मूल्यांकन आवश्यक है।

 

कें द्र को जारी की सुप्रीम नोटिस

लोकपाल के आदेश पर शीर्ष अदालत ने लगाई रोक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लोकपाल के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें कहा गया था कि उसे लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के तहत उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की जांच करने की शक्ति है। लोकपाल के आदेश को बहुत परेशान करने वाला बताते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और लोकपाल के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी किया।

सुप्रीम कोर्ट ने 27 जनवरी को भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल लोकपाल द्वारा पारित आदेश के बाद इस मामले को स्वत: संज्ञान में लिया था, जब वह एक उच्च न्यायालय के मौजूदा अतिरिक्त न्यायाधीश के खिलाफ दायर दो शिकायतों पर सुनवाई कर रहा था। हालाँकि, शीर्ष अदालत ने शिकायतकर्ता को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के नाम का खुलासा नहीं करने का निर्देश दिया। केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि लोकपाल की व्याख्या गलत है और हाई कोर्ट के जज लोकपाल के दायरे में नहीं आ सकते।

लोकपाल का फैसला तब आया जब वह दो शिकायतों पर सुनवाई कर रहा था जिसमें एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर एक अतिरिक्त जिला न्यायाधीश और एक अन्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया था जो एक कंपनी द्वारा शिकायतकर्ता के खिलाफ दायर मुकदमे से निपट रहे थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कंपनी पहले हाई कोर्ट के जज की क्लाइंट थी, जबकि वह वकील थे।

न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली लोकपाल पीठ ने फैसला सुनाया कि उच्च न्यायालय का न्यायाधीश लोक सेवक की परिभाषा के अंतर्गत आता है और लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम न्यायाधीशों को बाहर नहीं करता है।

हालाँकि, लोकपाल ने इस मुद्दे पर भारत के मुख्य न्यायाधीश से मार्गदर्शन मांगा था और शिकायतों पर आगे की कार्रवाई टाल दी थी। लोकपाल ने कहा कि हम यह पूरी तरह से स्पष्ट करते हैं कि इस आदेश से हमने अंतत: एक एकमात्र मुद्दे का फैसला कर लिया है कि क्या संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 2013 के अधिनियम की धारा 14 के दायरे में आते हैं।

निष्क्रिय हो चुकी है नीतीश सरकार: तेजस्वी

बोले- चंद अधिकारी और नेता खजाना लूटने में लगे, सरकार को हटाने का मन बना चुकी है जनता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नालंदा। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए सरकार के पास काम करने की इच्छाशक्ति नहीं बची है। उन्होंने बिहार सरकार की तुलना पुरानी हो चुकी गाडिय़ों से की। कहा कि जैसे सरकार 15 साल पुरानी गाडिय़ों को चलाने की इजाजत नहीं देती क्योंकि वह खटारा हो जाती हैं और प्रदूषण फैलाती हैं और बार-बार सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है। इसी तरह पिछले 20 साल बिहार में चल रही सरकार अब भी अब निष्क्रिय हो गई है।

चाचा जी केवल नाम की ही मुख्यमंत्री हैं। असली सत्ता तो चंद अधिकारी और नेता चला रहे हैं। वह सरकारी खजाने की लूट में लगे हैं। तेजस्वी ने बिहार में बदलाव का समय आ गया है और जनता अब इस सरकार को हटाने का मन बना चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वह जी-20 सम्मेलन में थे, तब कहते थे कि सरकारी नौकरी देना असंभव है। लेकिन हमने अपने 17 महीने के कार्यकाल में गांधी मैदान से ऐलान कराया और उसी मैदान में नियुक्ति पत्र भी बांटे। जो असंभव लग रहा था, हमने उसे संभव कर दिखाया। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री अब उम्रदराज हो चुके हैं और राज्य को सही तरीके से नहीं चला पा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में विकास ठप हो चुका है, गरीबी, पलायन और महंगाई चरम पर है। स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वेक्षण से लोग परेशान हैं।

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष

बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर भी तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब किसी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ था। लेकिन अब लगातार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मसले पर उनकी चि_ी का भी जवाब नहीं मिला, जिससे यह साफ होता है कि सरकार इस मामले में गंभीर नहीं है।

Related Articles

Back to top button