Sunil Lahri हुए बेटे Krish की शादी के खिलाफ, मुस्लिक एक्ट्रेस Sara Khan को बहू बनाने से किया इंकार?
टीवी की 'रामायण' के 'लक्ष्मण' बन घर-घर में पॉपुलर हुए दिग्गज एक्टर सुनील लहरी में इस समय शादी का माहौल है। आखिर, एक्टर के इकलौते बेटे कृष पाठक का शुभ-विवाह जो होने जा रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: टीवी की ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ बन घर-घर में पॉपुलर हुए दिग्गज एक्टर सुनील लहरी में इस समय शादी का माहौल है। आखिर, एक्टर के इकलौते बेटे कृष पाठक का शुभ-विवाह जो होने जा रहा है। हैरानी की बात तो ये है क़ि, सुनील के बेटे ने मुस्लिम एक्ट्रेस और टीवी की ‘साधना’ उर्फ़ सीरियल ‘बिदाई’ फेम सारा खान से शादी करने का फैसला किया है।
यूं तो, इस जोड़ी ने इसी साल, अक्टूबर के महीने में 8 तारीख को एक-दूसरे के साथ रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी। जिसकी झलक भी कृष-सारा ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर कर दिखाई थी। तो अब, ये जोड़ी इंडियन तरीके से भी शादी करने जा रही है। आज 5 दिसंबर के दिन दोनों का शुभ-विवाह होने जा रहा है। जहां एक दिन पहले इनकी हल्दी की रस्म धूम-धाम से हुई..तो, इसमें शामिल होने टीवी इंडस्ट्री से कई सेलेब्स भी मेहमान बनकर पहुंचे।
लेकिन, लेकिन, लेकिन..घर की शादी से वो शख्स ही गायब है…जिनके होने से ही कृष पाठक का वजूद है। जी हां, कृष की इंडियन शादी से उन्हीं के पिता और टीवी के ‘लक्ष्मण’ उर्फ़ एक्टर सुनील लहरी नदारद हैं। अपने इकलौते और लाड़ले बेटे के शुभ-विवाह से सुनील लहरी ने पूरी तरह दूरी बनाकर रखी हुई है। ना तो वो पहले, रजिस्टर्ड मैरिज के दौरान बेटे और बहू संग नजर आये थे..और, अब जब बेटे की रीति-रिवाज से शादी हो रही है..तो, वो इससे भी नदारद हैं। और, ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे..बल्कि, इसका पूरा और पक्का सबूत हम आपके लिए लेकर आये हैं।
दरअसल, बीते दिन, 4 दिसंबर को ही, सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक की हल्दी सेरेमनी हुई थी। उनकी हल्दी सेरमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। कृष और सारा की वेडिंग के इस फंक्शन में टीवी के कई स्टार्स दोनों को बधाई और आशीर्वाद देने आए। एक्ट्रेस गौहर खान अपने नवजात बेटे और पति जैद दरबार के साथ हल्दी सेरेमनी में पहुंची थीं। पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया था तो, फंक्शन के अंदर से भी दोनों की झलक होने वाले दूल्हा-दुल्हन के साथ सामने आई थी।
हल्दी की रस्म में सारा और कृष ने येलो कलर के मैचिंग ऑउटफिट पहने थे और एक-दूसरे के साथ खूब इंजॉय भी करते दिखे। दोनों एक-दूसरे के साथ खूब खेले और डांस भी किया। हालांकि, हल्दी की रस्म में कृष पाठक के पिता सुनील लहरी कहीं भी नजर नहीं आए। कोर्ट मैरिज के वक्त भी उनका बेटे और बहू को लेकर कोई बयान नहीं आया और ना ही साथ में कोई तस्वीरें। जबकि उनकी दूसरी एक्स वाइफ यानी कृष की मां जरूर मौजूद रहीं।
ऐसे में, अब फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सुनील लहरी बेटे की शादी में शामिल नहीं होंगे? यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या सुनील लहरी की एक्स-वाइफ के साथ अनबन है? लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि, सुनील शायद कृष के सारा संग शादी करने के फैसले से खुश नहीं हैं। क्योंकि, सुनील एक हिंदू परिवार से हैं..और, कृष्ण का प्यार सारा खान एक मुस्लिम हैं। ऐसे में, शायद सुनील और कृष के बीच के रिश्ते बिगड़ गए हैं। तभी वो, अपने बेटे की शादी की रस्मों में शामिल होते नजर नहीं आये हैं। हालांकि, सच्चाई क्या है? इसकी पुष्टि हम भी नहीं कर सकते हैं।
लेकिन, आपको यहां ये जरूर बता दें कि, सुनील लहरी दो बार शादी कर चुके हैं। उन्होंने पहली शादी राधा सेन से की थी, लेकिन फिर कुछ समय बाद इनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने भारती पाठक से शादी की। शादी के बाद वह बेटे कृष पाठक के पिता बने। हालांकि, जब कृष 9 साल के थे, तभी पैरेंट्स का अलगाव हो गया। इसके बाद कृष को मां भारती ने अकेले ही पाला। हालांकि, इसके बावजूद उनका पिता सुनील लहरी संग बड़ा प्यार और गहरा बॉन्ड है। बेशक, सुनील लहरी बेटे की शादी की रस्मों में नहीं दिख पाए हैं, पर वह उन्हें करियर को लेकर गाइड करते रहते हैं।
बात, सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक और सारा खान की लव स्टोरी की करें तो, जानकारी के मुताबिक, ये दोनों एक डेटिंग पर मिले थे और फिर पर्सनली मिलने का फैसला किया। दोनों की वाइब्स मैच हुईं..तो, नजदीकियां भी बढ़ने लगीं। डेटिंग से पहले, सारा ने कृष को साफ-साफ बता दिया था कि वह किसी कैजुअल रिलेशन की तलाश में नहीं है, बल्कि सेटल डाउन होना चाहती हैं। जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए। वहीं, कृष पाठक और सारा खान लिव-इन में रह रहे थे और तभी से एक्ट्रेस खुद को कृष की पत्नी मानने लगी थीं। जहां, कृष पाठक 32 साल के हैं तो, सारा 36 साल की हैं। सारा उम्र में कृष से चार साल बड़ी हैं। और, अब दोनों धर्म की दीवार को तोड़ते हुए एक-दूसरे से शादी और निकाह करने जा रहे हैं।
बात, सारा खान की करें तो, भोपाल में जन्मीं सारा ने मॉडलिंग से करियर को शुरू किया। फिर, साल 2007 में उन्होंने टीवी शो ‘सपना बाबुल का… बिदाई’ से एक्टिंग डेब्यू किया। शो में उन्होंने ‘साधना’ का रोल निभाया था। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था। इसके बाद, वो साल 2010 में ‘प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी’ में नजर आईं। कई और शोज के बाद वो फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ और ‘एम3- मिडसमर मिडनाइट मुंबई’ में भी काम करती दिखीं।
फिर, सारा की लाइफ में भूचाल तब आया जब उनका बाथटब में नहाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया। दरअसल, ये वीडियो एक्ट्रेस की बहन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जो कुछ ही देर बाद डिलीट भी कर दिया गया। लेकिन, तबतक ये वायरल हो चुका था। लोगों ने उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी।
वहीं, सारा तलाकशुदा भी हैं। सारा ने साल 2010 में एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी। हालांकि साल 2011 में उनका तलाक हो गया। यह शादी बहुत सुर्खियों में रही थी क्योंकि यह शादी ‘बिग बॉस 4’ में हुई थी। कहा गया था कि शादी के लिए इन दोनों को पैसे भी दिए गए थे। हालांकि चैनल ने इस बात से इनकार किया था। वहीं, सारा ने अली पर धोखा देने और मेंटल टोर्चर के आरोप भी लगाए थे और कई इंटरव्यू में कबूल भी किया था कि यह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी।
दूसरी ओर, बात सुनील लहरी के बेटे की करें तो, वो भी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। कृष पाठक ने साल 2016 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनका पहला शो ‘P.O.W.- बंदी युद्ध के’ था। इसके बाद वह ‘ये झुकी झुकी सी नजर’ में दिखे। वह कुछ म्यूजिक वीडियोज भी कर चुके हैं। इसके अलावा वह एड्स भी कर चुके हैं। हालांकि, वो अपने पिता की तरह बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाए हैं।
गौरतलब है कि, सुनील लहरी ने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाया था। इसी किरदार से वो देश भर में मशहूर हो गए थे। आज तक लोग उन्हें ‘लक्ष्मण’ के नाम से पुकारते हैं। वहीं, 80 के दशक में जब वो कहीं जाते थे, तो लोग उनकी ‘पूजा’ करने लगते थे।
वहीं, रामायण से पहले सुनील लहरी ‘विक्रम बेताल’ और ‘दादा दादी की कहानियां’ जैसे टीवी शोज कर चुके थे। टीवी के अलावा वो फिल्म्स का भी हिस्सा रहे। 1980 में वह बॉलीवुड में कदम रख चुके थे। स्मिता पाटिल संग फिल्म ‘द नेक्सेलाइट्स’ से डेब्यू करने के बाद उन्होंने ‘बहारों की मंजिल’ और ‘ए डॉटर्स टेल पंख’, ‘फिर आई बरसात’ में भी काम किया। मगर जो पहचान उन्हें ‘रामायण’ का ‘लक्ष्मण’ बन मिली, वह और कहीं से नहीं मिली। फिर, एक्टिंग छोड़कर सुनील लहरी ने बाद में अपना प्रॉडक्शन हाउस भी खोला था।
सुनील लहरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 917K फॉलोवर्स हैं। वो, ट्विटर अब X पर रामायण की शूटिंग के दौरान हुए किस्सों को फैंस के साथ साझा करते हैं। साथ ही, सुनील लहरी सोशल मीडिया पर अपनी जवानी की तस्वीरें भी अक्सर शेयर करते देखे जाते हैं।



