Sunny Deol का फिर फूटा मीडिया पर गुस्सा, Haridwar में पैपराजी पर भड़के। बोले- कितने पैसे चाहिए..?
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद अब उन्हें आखिरी तौर से विदाई भी दे दी गई है। 24 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से अंतिम संस्कार के बाद बुधवार 3 दिसंबर के दिन हरिद्वार में उनके परिवार ने उनकी अस्थियों को भी विसर्जित कर दिया गया।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद अब उन्हें आखिरी तौर से विदाई भी दे दी गई है। 24 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से अंतिम संस्कार के बाद बुधवार 3 दिसंबर के दिन हरिद्वार में उनके परिवार ने उनकी अस्थियों को भी विसर्जित कर दिया गया।
दिग्गज स्टार की अस्थियों को हर की पौड़ी घाट पर विसर्जित किया गया। इस दौरान धर्मेंद्र का पूरा परिवार वहां मौजूद था। धर्मेंद्र के सबसे बड़े पोते करण देओल ने उनकी अस्थियां विसर्जित कीं और इस दौरान वो उन्हें याद कर रो भी पड़े। उनके साथ में सनी देओल और बॉबी देओल भी मौजूद थे। कर्मकांड की कई झलकियां भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। जिसमें देखा गया कि, ‘पीलीभीत हाऊस होटल ताज’ के प्राइवेट घाट पर ही परिवार ने अस्थि विसर्जन किया।
इसी बीच, अब दिवंगत सुपरस्टार के बड़े बेटे सनी देओल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है..जिसने हर किसी को चौंका दिया है। आखिर, इस वायरल वीडियो में, सनी देओल एक बार फिर से मीडिया पैपराजी पर भड़कते हुए जो नजर आये हैं। जी हां, सनी देओल का गुस्सा एक बार फिर से मीडिया पर फूटता हुआ दिखाई दिया है। और, वो भी उस दौरान, जब वो अपने दिवंगत पिता की अस्थियों के विसर्जन के लिए हरिद्वार पहुंचे हुए थे।
दरअसल, जो वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है..वो, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ‘अभिषेक’ (@vicharabhio) नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इस क्लिप में सनी देओल को बुरी तरह गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है। व्हाइट शर्ट और जींस पहने सनी ने इस दौरान अपने सिर को काले कपड़े से ढका हुआ है। तो, वीडियो में सनी एक पैपराजी का कैमरा पकड़ते हुए देखे गए। और, गुस्से में आग-बबूला हो गए। वो कहते हुए सुने गए- ”’क्या आप लोगों ने शर्म बेच खाई है? पैसे चाहिए तेरे को? कितने पैसे चाहिए”?
तो, इस वीडियो को शेयर कर इस यूजर ने कैप्शन में लिखा है-“पैसे चाहिए तेरे को कितने पैसे चाहिए।” ये सब तब हुआ, जब हरिद्वार में धरम जी का अस्थि विसर्जन हो रहा था। उसी समय किसी ने सीक्रेटली उन्हें रिकॉर्ड कर लिया। सनी देओल का गुस्सा जायज़ था। फैमिली की रिस्पेक्ट करनी चाहिए इस मुश्किल समय में। वरना गुस्से का सामना करें”।
इस यूजर के वीडियो को शेयर करने के बाद आम लोगों के रिएक्शंस भी इसपर सामने आने लगे। यूजर्स ने तरह-तरह की बातें वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखी हैं।
(कमेंट्स)
एक शख्स ने कहा- उम्मीद करता हूं कि वो कुछ टाइम के लिए उन्हें अकेला छोड़ दें।
एक यूजर ने लिखा- बिलकुल सही किया, इनके साथ ऐसा ही होना चाहिए।
एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- अरे, उन्हें फोटो लेने दो, क्या ही हो जायेगा? पहले भी सेलेब्स की डेथ हुई हैं।
एक ने ये भी लिखा- ये किसी पुराने फ्यूनरल का वीडियो है।
••••••••••
बात, इस यूजर की करें तो, इनकी बायो के मुताबिक, वो खुद को फुल टाइम इंजीनियर और पार्ट-टाइम कंटेंट क्रिएटर बताते हैं। इनके X पर करीबन साढ़े 6 हज़ार फॉलोवर्स भी हैं। हालांकि, ये वीडियो वाकई अभी धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान का है? या फिर पुराना? इसकी पुष्टि 4pmbollywood नहीं करता है।
बात, धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन की रस्म की करें तो, एक्टर के निधन के 9 दिन बाद बुधवार को देओल परिवार उनकी अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचा। उन्हें अंतिम विदाई देते हुए उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की गईं। इस दौरान सनी और बॉबी दोनों मौजूद रहे। वहीं, दोनों के बच्चे भी यहां शामिल हुए। धर्मेंद्र की अस्थियों को बुधवार करीब 11 बजे के आसपास हरिद्वार की गंगा में वैदिक रीति-रिवाज के मुताबिक विसर्जन किया गया। एक्टर के अंतिम संस्कार की तरह इस पवित्र कार्यक्रम को बेहद गोपनीय तरीके से पूरा किया गया, जिसमें परिवार के सदस्यों ने ही भाग लिया।
सनी देओल के मैनेजर के मुताबिक, ”करण देओल ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की और फिर दादा की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। इसके बाद पूरा परिवार पीलीभीत होटल पहुंचा और वहां पीछे बने घाट पर स्नान किया। करण ही पवन हंस श्मशान घाट से दादा धर्मेंद्र की अस्थियां लेने पहुंचे थे”।
हालांकि, किसी ने सीक्रेट तरीके से इस प्राइवेट रस्म का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। जिसे इंटरनेट पर तुरंत वायरल भी कर दिया गया। इसी वायरल वीडियो पर सनी के गुस्से का वीडियो सामने आने की बात कही गई है।
देओल परिवार की इच्छा थी कि अंतिम संस्कार की तरह अस्थि विसर्जन भी एक निजी और शांतिपूर्ण मौका बना रहे, इसलिए मीडिया को इसकी कोई कोई सूचना नहीं दी गई और घाट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। अस्थियां विसर्जन के बाद देओल परिवार सीधे होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। लेकिन फिर भी किसी शख्स ने चोरी-छिपे वीडियो बनाकर ऑनलाइन पोस्ट कर दिया।
यहां आपको ये याद दिला दें कि, जब ही-मैन धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती रहने के बाद इलाज के लिए जुहू स्थित अपने बंगले पर पहुंचे थे। तब भी, मीडिया और पैपराजी उनके बंगले के बाहर 24*7 खड़े रहे थे। इसपर भी सनी देओल ने नाराजगी जाहिर की थी। तब भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सनी फोटोग्राफर्स को गाली देते हुए नजर आये थे। इतना ही नहीं, उन्होंने हाथ जोड़कर सभी से प्राइवेसी देने की विनती भी की थी।
वहीं, जब से धर्मेंद्र इस दुनिया को छोड़कर गए हैं..ऐसा बताया जा रहा है कि, उनके परिवार में बेहद गम का माहौल है। और, सबसे ज्यादा दुःख में बेटे सनी देओल हैं..क्योंकि, वो अपने पिता को ही अपना भगवान मानते थे। करीबियों का कहना है कि, पिता के चले जाने से सनी गहरे सदमे में हैं और अभी किसी भी बात को लेकर कोई बयान नहीं देना चाहते हैं।
सुपरस्टार धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। 89 साल के धर्मेंद्र को शुरुआत में सांस लेने में तकलीफ हुई थी। जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, उनकी हालत और गंभीर हो गई थी, जिसके बाद सनी देओल और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के कहने पर एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था। तभी से धर्मेंद्र घर पर परिवार और डॉक्टरों की देखरेख में थे। लेकिन, सेहत में कोई खास सुधार नहीं हो पाया। और, आख़िरकार 24 नवंबर को उनका निधन हो गया और उसी दिन बेहद प्राइवेट और चुप-चाप तरीके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मीडिया और फैंस को भी धर्मेंद्र की आखिरी झलक देखने को नहीं मिली थी। उन्हें किसी भी तरह का सम्मान देकर अंतिम विदाई नहीं दी गई थी। बल्कि, परिवार और इंडस्ट्री के सेलेब्स की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। इस बात पर, लोगों ने खूब सवालात भी खड़े कर दिए थे।
तो, हाल ही में, एक्टर की दूसरी बीवी और एक्ट्रेस-सांसद हेमा मालिनी ने इसकी वजह यूएई के फिल्ममेकर हमद अल रियामी को बताई थी। रियामी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इसका जिक्र किया था। रियामी ने धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद हेमा मालिनी से मुलाकात की थी। हेमा ने उन्हें बताया था कि धर्मेंद्र को क्यों जल्दी में अंतिम संस्कार किया गया था?
रियामी के मुताबिक, हेमा मालिनी ने उन्हें बताया था कि ”धरम जी के आखिरी दिन बहुत दर्दनाक और क्रूर थे। उन्हें उस हालत में नहीं देख पाते”। हेमा ने रियामी से कहा था कि परिवार के लोग भी धरम जी को उस हालत में बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। हेमा मालिनी ने यह भी बताया था कि धर्मेंद्र ने पूरी जिंदगी नहीं चाहा कि कोई उन्हें कमजोर या बीमार हालत में देखे। इसलिए ही परिवार ने शांतिपूर्ण तरीके से अंतिम विदाई देने का फैसला किया था।


