लखीमपुर खीरी केस: आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की UP सरकार को नोटिस
Lakhimpur Kheri case: Supreme Court notice to UP government on bail plea of accused Ashish Mishra
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। बता दें कि आशीष मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट ने 26 सितंबर तक राज्य सरकार से मामले में जवाब देने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में 26 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश की पीठ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 26 जुलाई के आदेश को चुनौती देने वाली आशीष मिश्रा की याचिका पर विचार कर रही थी, जिसमें उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।
इससे पहले आशीष मिश्रा के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि घटनास्थल संकरा स्थान था। भीड़ बहुत ज्यादा थी। माहौल तनाव भरा था। हंगामा हो रहा था। गाड़ी के ड्राइवर और दो अन्य सवारों को लोगों ने बाहर खींच लिया और पीट पीट कर मार डाला। उन्होंने दावा किया कि चश्मदीद होने के दावेदार घटना को लेकर अलग अलग दावा करते हैं। कुछ लोगों के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ने प्रदर्शनकारियों को टक्कर मारी और कुछ लोग कुचल गए। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि लोगों ने कार रोकी और ड्राइवर और एक अन्य को मार डाला।