सुरेश उपाध्याय के बिगड़े बोल, भारत के मुसलमानों को लेकर कह दी अपमानजनक बात

विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने विवादित बयान देते हुए कहा कि... डॉ. अम्बेडकर के नाम से जाने कितने लोग रोटी सेंककर अपनी राजनीति चला रहे हैं... पर डॉ. अम्बेडकर का दुर्भाग्य है कि उन्हें पसंद करने वाले लोग भी आधा पसंद करते हैं... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बांग्लादेश में बीते कई दिनों से प्रदर्शन जारी था… और वहां कि मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़कर भागना पड़ा था… बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर छात्रों का गुस्सा बाहर आ गया और छात्रों का प्रदर्शन हिंसा में बदल गया… और वहां पर सरकारी कार्यालयों समेत तमाम घरों को निशाना बनाया गया… बता दें कि प्रदर्शनकारियों को रोकने में सरकार, सेना सब नाकाम रहीं और देश में हिंसा लगातार बढ़ती रही….जिसको देकते हुए भारत में भी अलर्ट मोड पर आ गया है… और सीमा पर चौकसी बढ़ा दिया है… वहीं बांग्लादेश में अंकरिम सरकार का गठन हो गया है… जिसको लेकर भारत में भी राजनीति तेज हो गई है… और तमाम संगठन बांग्लादेश में रह रहें हिंदुओं का जिक्र कर विवादित बयान दे रहें है.,.. भारत सरकार बिल्कुल चुप है… और विदेश मंत्री एक्टिव है… उनका कहना है कि हम नजर बनाए हुए है… इस बीच हिन्दुओं की स्थिति पर चर्चा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने विवादित बयान देते हुए कहा कि… डॉ. अम्बेडकर के नाम से जाने कितने लोग रोटी सेंककर अपनी राजनीति चला रहे हैं… पर डॉ. अम्बेडकर का दुर्भाग्य है कि उन्हें पसंद करने वाले लोग भी आधा पसंद करते हैं… और विरोध करने वाले भी उन्हें पूरा नहीं जानते… और उपाध्याय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मत है डॉ. भीमराव अंबेडकर देश के महापुरुष थे… अगर वे ना होते तो छुआछूत समाज की नजर में नहीं आती…. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के उपाध्याय ने अंबेडकर पर भी सवालिया निशान लगा दिया और मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया…

आपको बता दें कि उपाध्याय ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की किताब का जिक्र करते हुए कहा कि… डा. अंबेडकर ने अपनी किताब पाकिस्तान और पार्टीशन ऑफ इंडिया में मुसलमानों को लेकर पेज नंबर 232 पर लिखा है कि मुसलमान भारत में कभी हिंदुओं की सरकार कबूल नहीं करेगा…. और पेज नंबर 123 पर उन्होंने लिखा है कि विभाजन के बाद मुसलमान को भारत में नहीं रहना चाहिए…. मुसलमान कभी देशभक्त नहीं हो सकता… क्योंकि कानून और संविधान से ऊपर वे अपने शरिया के कानून को मानते हैं…. इसलिए देश और सीमा उनके लिए मायने नहीं रखती है…. बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने डॉ. अंबेडकर के किताब का हवाला देते हुए यह बात कही है… वहीं धर्म की राजनीति करने वाली बीजेपी को इनता बयान काफी पसंद आया होगा… वहीं ये बयान ऐसे समय में आया है… जब पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा जारी है… विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय के द्वारा दिए गए बयान की चर्चा जोरों पर है… चारों तरफ उपाध्याय के बयान को लेकर चर्चा हो रही है….

आपको बता दें कि सुरेश उपाध्याय ने आगे कहा इसलिए जब फिलिस्तीन में दंगा होता है… तो यहां उनकी चिंता की जाती है…. हमारे देश का एक सांसद लोकसभा में फिलीस्तीन के नारे लगाता है…. यह सिर्फ भारत में ही होता है…. वहीं बांग्लादेश में इतने हिंदुओं की दुकानें जली हैं… उस पर आवाज उठाने वाला कोई नहीं है… सुरेश उपाध्याय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का काम हिंदू समाज को जागृत करने का है… और हम अपना काम कर रहे हैं… 1947 में जब बंटवारा हुआ था… हम तब भी 85 फीसदी थे… और आज भी 85 फीसदी ही हैं… उस समय विभाजन के लिए पूरे देश में दंगा हुआ…. दुकानें जलीं पर अफसोस की बात है कि विभाजन के विरोध में एक भी दुकान नहीं जली…. हिंदू समाज ने 85 फीसदी होने के बाद भी विरोध नहीं किया… बता दें कि सुरेश उपाध्याय ने कहा कि आंख बंद कर लेने से मुसीबत टल नहीं जाती… हिंदू समाज को जागृत होने की आवश्यकता है…. और उन्होने आगे कहा कि हमारा काम हिंदुओं को जगाने का है… हम हिंदुओं को समय-समय पर जगाने का काम करते रहेंगे… वहीं विदेश में किसी भी देश में कोई हिंसा होता है… तो भारत में उन देशों के प्रति प्रेम उमड़ने लगता है… और देश विरोधी काम किए जाते हैं…

बांगलादेश में हिन्दूओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों के ऊपर लगातार हो रहे हमलों… और उत्पीड़न की घटनाओं से चिंतित विश्व हिंदू परिषद ने बीते दिनों भारत के गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर वहां पीड़ित समाज की सुरक्षा हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदन किया… वहीं मुलाकात के बाद परिषद के केन्द्रीय महा-मंत्री बजरंग बागड़ा ने बताया कि हमारे अध्यक्ष आलोक कुमार सहित संगठन के लोगों ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले तथा उन्हें बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर भारत के हिंदू समाज की व्यथा और चिंता से अवगत कराया… तथा गृह मंत्री से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की मांग की… बजरंग बागड़ा से बताया कि गृह मंत्री ने उनकी सरकार द्वारा इस दिशा में की गई कार्यवाही से अवगत कराया… और कहा कि सरकार इस विषय में पूर्ण संवेदना एवं गंभीरता के साथ आवश्यक कार्यवाही कर रही है….

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां गठित अंतरिम सरकार के प्रधान को भेजे अपने शुभकामना संदेश में भी हिन्दुओं की सुरक्षा का विषय उठाया है…. विद्यार्थियों सहित समस्त भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है… और हिंदू, सिख, बौद्ध एवं ईसाईं अल्पसंख्यकों की और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा पर वहां के अधिकारियों के साथ निरंतर सम्पर्क स्थापित कर यथा संभव कार्यवाही की गई है…. जिसको लेकर गृह मंत्री ने आशा जताई है कि जैसे अंतरिम सरकार के प्रधान ने हिन्दू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की घटनाओं को अस्वीकार नहीँ किया है…. वैसे ही वे इन पर तत्काल नियंत्रण स्थापित करने के निमित्त उचित कार्यवाही करेंगे…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button