भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या पर बरसे सुरजेवाला, आपातकालीन दरवाजा खोलने के मामले पर घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। गत महीने चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-7339 में एक यात्री के आपातकालीन दरवाजा खोलने के मामले में कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए दावा किया कि आपातकालीन दरवाजा खोलने वाला व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि तेजस्वी सूर्या हैं। तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद हैं।
पिछले साल 10 दिसंबर को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-7339 में एक यात्री ने आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था। डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के वीआईपी ब्राट्स हैं। आखिर एयरलाइन की शिकायत करने की हिम्मत कैसे हुई? क्या यह सत्ताधारी भाजपा के एलीट क्लास के आदर्श हैं? क्या इससे यात्री सुरक्षा से समझौता हुआ? ओह! आप भाजपा के वीआईपी के बारे में प्रश्न नहीं पूछ सकते!