तेजस्वी बिहार के नारे पर बिहार में रार, राजद के वार पर जदयू का पलटवार, क्या कम हो रहा नीतीश का जनाधार

  • तेजस्वी होंगे बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश की राजनीतिक हैसियत हो चुकी है समाप्त: सम्राट चौधरी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार की राजनीति में घमासान जारी है, राजद और जदयू लगातार एक-दूसरे को निशाने पर ले रहे हैं, ये सियासी वार-पलटवार कभी संकेतों में होता है तो कभी खुलकर कभी-कभी कड़े शब्दों में भी, बीते दिनों सुधाकर सिंह और उपेंद्र कुशवाहा में हुए घमासान के बाद अब बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सियासी चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने रामचरित मानस विवाद को शुरू करने के बाद अब (तेजस्वी बिहार) का नारा गढ़ दिया और इस ट्वीट करते ही सियासत में उबाल आना शुरू हो गया, जहां शिक्षा मंत्री के ट्वीट पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें हर्ज ही क्या है तो वहीं इस पर सम्राट चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट करके सीएम नीतीश के जनाधार पर सवाल उठा दिए हैं, वही जेडीयू नेता ने एक जवाबी ट्वीट करके माहौल को और गर्म कर दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे, नीतीश कुमार का जनाधार खत्म हो गया है, उनको अब शर्म आनी चाहिए।

बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार: नीरज कुमार

इसी बीच जदयू के नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी बिहार के नारे पर पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार, उधर शिक्षा मंत्री के ट्वीट के बाद महागठबंधन में फंसी जदयू और राजद दोनों ही के नेता अलग धड़ों में नजर आ रहे हैं। राजद तेजस्वी को डिप्टी सीएम से सीएम बनाने की बात कर रही है, तो जदयू के नेता अपना नेता भी नीतीश कुमार को मान रहे हैं और मुख्यमंत्री भी, देखना यह है कि वार-पलटवार की ये होड़ किस दिशा में जाएगी।

Related Articles

Back to top button