टी20 में कायम है सूर्यकुमार का जलवा, बने आईसीसी T20 प्लेयर ऑफ द ईयर
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का टी20 क्रिकेट में जलवा लगातार कायम है। टी20 रैंकिंग में काफी समय से नंबर-1 पर कायम सूर्यकुमार यादव अब टी20 के क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बन गए हैं। आईसीसी द्वारा जारी सलाना अवॉर्ड्स में भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार को आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। पिछले साल टी-20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को यह बड़ा सम्मान मिला है।
कई दिग्गजों को पछाड़ हासिल किया खिताब
सूर्यकुमार यादव के अलावा इस रेस में इंग्लैंड के सैम करेन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान भी शामिल थे, मगर सूर्यकुमार ने इन सबको पीछे छोड़ते हुए टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का यह बड़ा खिताब अपने नाम किया। साल 2022 में सूर्या के प्रदर्शन की बात करें तो इस साल सूर्यकुमार यादव ने लगभग 47 के औसत से 31 मैच में 1164 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा था। सूर्यकुमार यादव किसी भी एक कैलेंडर ईयर में टी-20 क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने थे। वहीं साल 2022 में रनों के अलावा छक्कों के मामले में भी सिक्सर किंग रहे थे। उन्होंने पूरे साल कुल 68 छक्के जड़े थे, जो किसी भी प्लेयर द्वारा टी-20 फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में जड़े गए यह सबसे ज्यादा छक्के हैं।