अलीगढ़ में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, हड़कंप
जांच के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा गया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अलीगढ़। केरल में मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज की मौत के बाद यूपी में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी है। इस बीच अलीगढ़ में एक मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज सामने आया है। दिल्ली से लौटे युवक में मंकीपॉक्स के कुछ लक्षण मिले हैं।
22 साल के एक युवक में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण पाएं जाने से स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हुई है। आनन-फानन सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए केजीएमयू भेज दिया गया है। 2 दिन में जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है। यूपी में अब तक मंकीपॉक्स के छह संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अलीगढ़ में आया केस 7वां संदिग्ध है। हालांकि दिल्ली में मंकीपॉक्स केस मिलने के बाद लोगों में इस बीमारी को लेकर डर भी देखा जा रहा है। राहत की बात यह रही है कि अब तक सभी भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव है और प्रदेश में किसी रोगी में मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।