4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। वो कहते हैं न कि जो हौसले नहीं हारता मंजिले उसी को मिलती हैं। अगर एक इंसान चाह जाए तो उसके लिए सब कुछ आसान हो जाता है। ऐसा ही एक किस्सा बाराबंकी तौहीद खान की है। वो जल्द ही अब आस्ट्रेलिया जा कर बैडमिंटन खेलेंगे। बता दें बाराबंकी के तौहीद खान ने स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अपने पसंदीदा खेल फुटबॉल को छोड़ दिया था। तोहिद ने कभी यह नहीं सोचा था कि वह ऑस्ट्रेलिया जाकर बैडमिंटन खेलेंगे. लेकिन जल्द ही ये उनका सपना हकीकत में बदलने वाला है। तौहीद अहमद जनपद बाराबंकी के रहने वाले हैं.कम उम्र में ही इनके पिता का साया इनके सिर से उठ गया था.इसके बाद माइग्रेन तथा अन्य कई समस्याएं हो गई. जिस कारण से दवाओं का सेवन करना पड़ा और उसके दुष्प्रभाव के चलते इनकी किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ा और अंत में किडनी ट्रांसप्लांट करवाना पड़ा .किडनी ट्रांसप्लांट के संबंध में तौहीद बताते हैं कि शुरुआत में जब उनको यह समस्या हुई तो परिवार वालों ने तो साथ दिया. लेकिन कुछ समय पश्चात परिवार वालों ने भी उनका साथ छोड़ दिया. किडनी ट्रांसप्लांट एक महंगी प्रक्रिया होती है ऐसे में तो तौहीद के मित्र प्रकाश यादव ने अपनी मित्रता निभाए और अपनी जमीन को बेचकर अपने मित्र की किडनी ट्रांसप्लांट कराया था।