इकाना में टीम इंडिया ने लगाया जीत का छक्का

विश्वकप: भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया सेमीफाइल की राह हुई आसान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और शमी, बुमराह और कुलदीप की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने गत चैंपियन टीम इंग्लैंड को 100 रन से मात दी। इसके साथ ही भारत ने वल्र्ड कप 2023 में अपनी जीत का सिक्स लगाया है। जबकि इंग्लैंड की ये पाचंवीं हार है। वहीं भारतीय टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। बेन स्टोक्स और जो रूट डक आउट हुए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार जसप्रीत बुमराह ने 3 और कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके। जबकि रविंद्र जडेजा ने एक विकेट झटका। वहीं भारतीय पारी की बात करें तो, शुरुआत कुछ खास नहीं। टीम ने 12 ओवर के अंदर ही शुबमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया। जिसके बाद पहले पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर महज 35 रन थे। इसके बाद कप्तान रोहित और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रन की अहम और शानदार साझेदारी हुई। इस दौरान केएल राहुल 58 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन रोहित शर्मा अच्छी पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में ले गए। लेकिन वो अपने शतक से चूक गए।

रोहित ने धोनी और कोहली को पछाड़ा

रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 101 गेंदों में 87 रन की अहम पारी खेली। वहीं इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। हालांकि, रोहित अपने शतक से चूक गए थे। रोहित ने अपनी 87 रन की पारी की बदौलत अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे किए हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ही ऐसा कर चुके हैं। इसके साथ ही रोहित ने वल्र्ड कप 2023 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। दूसरी ओर रोहित शर्मा वलर्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रोहित किसी एक वल्र्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली को पछाड़ा है। इसके अलावा रोहित ने साल 2023 में एक हजार वनडे इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा भी छू लिया है।

Related Articles

Back to top button