टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के इन 5 खिलाडियों से बड़ा खतरा
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया स्पेशल तैयारी करने में जुटी हुई है। बता दें कि पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। ऐसे में बताया जा रहा है कि टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।
पहला मैच टीम इंडिया के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होने वाला है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को लेकर नया अपडेट सामने आया है, कुछ लोगों का मानना है कि इस मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों से बचकर रहना पड़ेगा। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं।
जानिए ऑस्ट्रेलिया के टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नाथन लायन का है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन हैं। ऐसे में टीम इंडिया को इस पूरी सीरीज के दौरान किसी खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा है तो, वह प्लेयर स्टीव स्मिथ हैं। वहीं गेंदबाजों में नाथन लायन के अलावा दो अन्य खिलाड़ी ऐसे हैं जिनसे टीम इंडिया को बचकर रहने की जरूरत है। यह दो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। यह दोनों तेज गेंदबाज पर्थ के ओवरकास्ट कंडीशन में और भी खतरनाक हो सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को इन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ संभल कर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। भारत के खिलाफ इन खिलाड़ियों को खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मैच का पासा पलट सकते हैं।