सीबीआई छापे पर तेजस्वी बोले जेल में बंद करो, जनता लड़ेगी हमारी लड़ाई
लोक सभा चुनाव को लेकर डरी हुई है भाजपा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबियों के यहां सीबीआई की छापेमारी के बाद बिहार में सियासी पारा गरम है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि जेल में डालना है तो डाल दो, जनता हमारी लड़ाई लड़ेगी। लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा डर गई है।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को केन्द्र सरकार और जांच एजेंसियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ढाई दशक से मैं केवल छापा ही देख रहा हूं। भाजपा खुलकर सामने नहीं आती है। जांच एजेंसियों को आगे कर दिया जाता है। सीबीआई द्वारा गरीबों के साथ मारपीट भी की जा रही है। जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है वो गलत है। तेजस्वी ने पूछा क्या केन्द्र में हमेशा केवल एक ही सरकार रहेगी। जांच एजेंसियों को जो दायित्व मिला है उसे ईमानदारी से निभाना चाहिए। भाजपा को असली डर 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर है। महागठबंधन अब एक हो गया है। भाजपा को छोड़ राज्य की सारी पार्टी एक साथ है इसलिए बिहार की लोक सभ की 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी।